भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाने वालों को अपने दस्तावेज अपडेट करने के लिए कहा है.
ऐसे आधार धारकों से अपडेट करने की अपील की गई है जिन्होंने 10 सालों में खुद से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज को अपडेट नहीं किया है.
आधार धारक अपनी नई जानकारी से संबंधित दस्तावेज अपलोड करके आधार को अपडेट कर सकते हैं. ये काम ‘माय आधार पोर्टल’ पर ऑनलाइन या नज़दीकी आधार केंद्र में जाकर किया जा सकता है.
यूआईडीएआई के बयान के मुताबिक ”जिन निवासियों को 10 साल पहले आधार कार्ड जारी हुए थे और जिन्होंने इन सालों में अपना आधार अपडेट नहीं किया, ऐसे धारकों से अपने दस्तावेज अपेडट कराने की अपील की जाती है.”
पिछले एक दशक में लगभग हर जगह आधार कार्ड को पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
यूआईडीएआई का कहना है कि अपने दस्तावेज अपडेट कराने से लोगों को आधार के इस्तेमाल में आसानी होगी.
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025