भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाने वालों को अपने दस्तावेज अपडेट करने के लिए कहा है.
ऐसे आधार धारकों से अपडेट करने की अपील की गई है जिन्होंने 10 सालों में खुद से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज को अपडेट नहीं किया है.
आधार धारक अपनी नई जानकारी से संबंधित दस्तावेज अपलोड करके आधार को अपडेट कर सकते हैं. ये काम ‘माय आधार पोर्टल’ पर ऑनलाइन या नज़दीकी आधार केंद्र में जाकर किया जा सकता है.
यूआईडीएआई के बयान के मुताबिक ”जिन निवासियों को 10 साल पहले आधार कार्ड जारी हुए थे और जिन्होंने इन सालों में अपना आधार अपडेट नहीं किया, ऐसे धारकों से अपने दस्तावेज अपेडट कराने की अपील की जाती है.”
पिछले एक दशक में लगभग हर जगह आधार कार्ड को पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
यूआईडीएआई का कहना है कि अपने दस्तावेज अपडेट कराने से लोगों को आधार के इस्तेमाल में आसानी होगी.
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025

 
                             
	
 
						 
						