RBS college agra

आरबीएस कॉलेज आगरा में जारी है कार्य बहिष्कार और धरना, समूचे आगरा मंडल में आंदोलन की तैयारी

Crime Education/job

एडीएम सिटी अनूप कुमार ने धरनास्थल पर आकर लिया ज्ञापन, कार्रवाई का आश्वासन भी दिया

औटा कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आंदोलन को व्यापक बनाने का निर्णयः प्रो. संजय मिश्रा

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आरबीएस कॉलेज आगरा में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कार्य बहिष्कार और धरना जारी है। कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजीव पाल सिंह एवं दो कर्मचारियों जल सिंह एवं संजय के खिलाफ हरीपर्वत धाने को पुलिस द्वारा 25 जुलाई, 2024 को की गयी ज्यादती एवं कार्यवाही के विरुद्ध यह आंदोलन किया जा रहा है। शिक्षक समूचे आगरा मंडल में आंदोलन फैलाने की तैयारी कर रहे हैं। इस निमित्त औटा (आगरा विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन) कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जा रही है।

आरबीएस कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन आगरा ने विश्वविद्यालय स्तर के अपने अपर संगठन औटा को भी सहयोग एवं मार्गनिर्देशन के लिए पत्र लिख दिया है। औटा महामंत्री प्रोफेसर संजय मिश्र ने शीघ्र ही औटा कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर इस आंदोलन को व्यापक बनाने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से शहर के सभी महाविद्यालयों के शिक्षक भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।

प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी अनूप कुमार कॉलेज परिसर में धरना स्थल पर आए। ज्ञापन लेकर शिक्षकों की माँगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

RBS college agra
आरबीएस कॉलेज में धरनारत शिक्षक।

महामंत्री डॉ. युवराज सिंह ने बताया कि सांदोलनरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांग है कि दर्ज मुकदमा निरस्त हों। साथ ही दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।  उन्होँने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक शिक्षक संघ का धरना जारी रहेगा।

  परिसर मंत्री (बिचपुरी) प्रो. पवन कुमार सिंह, परिसर मंत्री (आगरा) डॉ. मधुबाला, सांस्कृतिक सचिव प्रो. कल्पना, कोषाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सुरेखा तोमर, प्रो. हरिकांत, डॉ. ब्रजेश चतुर्वेदी, डॉ. आलोक, डॉ. एस.पी. मौर्य, प्रो. ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा, डॉ. विवेक कुमार, पदेन सदस्य प्रो. सिद्धार्थ, प्रो. पुष्पेन्द्र सिंह, प्रो. संजय कुमार मिश्र, डॉ. पूनम तिवारी, डॉ. दिग्विजय सिंह के नाम आरबीएस कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के लेटरहैड पर अंकित हैं।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh