हेमंत सोरेन से मिलने ED ऑफिस पहुंची पत्नी कल्पना, पत्रकारों से नहीं की बात

REGIONAL

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद ईडी के अधिकारी उन्हें रिमांड पर लेकर पिछले आठ दिनों से पूछताछ कर रहे हैं। रिमांड अवधि में हेमंत सोरेन से मुलाकात के लिए रविवार को उनकी पत्नी कल्पना ईडी ऑफिस पहुंची। ईडी की ओर से मुलाकात के लिए कल्पना सोरेन को 30 मिनट का समय दिया गया था। ईडी की ओर से हिरासत में अवधि में सिर्फ परिजनों को ही मुलाकात का समय दिया जाता है।

ऐसे में हेमंत सोरेन से कल्पना सोरेन की इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम चंपई सोरेन की ओर से अगले 16 फरवरी को कैबिनेट विस्तार की तिथि निर्धारित की गई है। ऐसे में हेमंत सोरेन की सहमति या असहमति का खास महत्व है।

हेमंत सोरेन का हालचाल जाना, पत्रकारों से बात नहीं की

कल्पना सोरेन ने ईडी दफ्तर पहुंच कर अपने पति हेमंत सोरेन का हालचाल जाना। लेकिन ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद कल्पना सोरेन ने किसी से बात नहीं की। वो सीधे अपनी गाड़ी में वापस लौट गईं। इससे पहले कल्पना सोरेन ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर 7 फरवरी को एजेंसी के दफ्तर में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। चार दिनों के बाद फिर कल्पना सोरेन अपने पति से मिलने ईडी ऑफिस पहुंची।

कल्पना सोरेन नाश्ता और कपड़ा लेकर पहुंची ईडी ऑफिस

बताया गया है कि कल्पना सोरेन अपने साथ कपड़ा और नाश्ता लेकर हेमंत सोरेन से मिलने ईडी ऑफिस पहुंचीं थीं। करीब 30 मिनट पर ईडी ऑफिस में रहने के बाद कल्पना सोरेन बाहर निकल गई। वहीं दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास से बीएमडब्ल्यू कार मिलने के मामले में ईडी के अधिकारी आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से पूछताछ करने वाले हैं। शनिवार को भी ईडी ने धीरज प्रसाद साहू से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी।

आठ दिनों से ईडी रिमांड पर हैं हेमंत सोरेन

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद 1 फरवरी को उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 2 फरवरी को स्पेशल कोर्ट ने पांच दिनों का ईडी रिमांड दिया। जिसके बाद 3 फरवरी से ईडी के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू की। बाद में 7 फरवरी को उन्हें फिर से उन्हें 7 फरवरी को पांच दिन और पूछताछ की अनुमति दी गई। इस तरह से आज हेमंत सोरेन से 9वें दिन भी पूछताछ जारी है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh