हिमाचल प्रदेश में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री, सस्पेंस अब भी बरकरार – Up18 News

हिमाचल प्रदेश में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री, सस्पेंस अब भी बरकरार

POLITICS

 

हिमाचल प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में भी किसी नाम पर सहमति नहीं बन सकी। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया है और सीएम तय करने का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है। हिमाचल के लिए कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि पर्यवेक्षक एक-दो दिन में हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे जिसके बाद मुख्यमंत्री पर फैसला लिया जाएगा।

बैठक के बाद कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा, ‘सभी 40 विधायकों ने CLP बैठक में सर्वसम्मति से आलाकमान को मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया है।’ राजीव शुक्ला ने कहा, ‘विधायकों ने सीएम पद के लिए किसी का नाम नहीं दिया। बल्कि विधायकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें अगले सीएम पर फैसला लेने के लिए हाईकमान को अधिकृत किया है। हम पार्टी हाईकमान को कल या परसों तक रिपोर्ट सौंप देंगे।’

गुटबाजी की खबरें गलत’

सीएम पद को लेकर मतभेद की खबरों पर राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मीडिया में हिमाचल कांग्रेस के अंदर गुटबाजी और मतभेद को लेकर चलाई जा रही खबरें गलत हैं। सभी साथ और एकजुट हैं। सभी 40 विधायकों ने पार्टी में हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।’

बैठक से पहले समर्थकों का हंगामा

उधर, बैठक से पहले राजीव भवन (कांग्रेस ऑफिस) के बाहर हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने खूब हंगामा किया। हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि जीते हुए विधायकों में ही अगला सीएम बनाया जाएगा। सीएम पद की रेस में सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे आगे हैं।