आगरा में ‘राजा जनक’ राजेश अग्रवाल ने ऐसा क्या किया कि एक ग्रंथ बन गया

RELIGION/ CULTURE

ताकि सेवा भावी बनें परिवार, सबको मिलें सनातन धर्म के संस्कार..

आगरा आरोग्यम क्लब और जनक परिवार ने “राजा जनक : एक झलक” ग्रंथ का कुबेरपुर स्थित फार्म हाउस में किया लोकार्पण, आगरा के गणमान्य महानुभाव रहे शामिल

ग्रंथ में आगरावासियों को जनकपुरी महोत्सव के साथ ‘राजा जनक’ की मिलेगी झलक

सामाजिक क्षेत्र में राजेश अग्रवाल जैसे लोग जरूरी: न्यायाधीश सर्वेश कुमार

ऐसे आदर्श, सरल और स्वच्छ व्यवसायी कम देखने को मिलते हैं: राकेश मंगल

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

आगरा। ताकि सेवा भावी बनें परिवार, सबको मिलें सनातन धर्म के संस्कार.. इस मनोभाव के साथ इस बार जनकपुरी महोत्सव कमला नगर में राजा जनक की सफल और गरिमामयी भूमिका का निर्वाह करने वाले समाज सेवी-उद्यमी राजा जनक राजेश अग्रवाल के जीवन पर प्रकाशित ग्रंथ “राजा जनक : एक झलक” का लोकार्पण रविवार को जनक परिवार और आरोग्यम क्लब द्वारा राजा जनक के कुबेरपुर स्थित फार्म हाउस पर शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया।

अर्जित ज्ञान का लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिले

स्वागत उद्बोधन देते हुए राजा जनक राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस ग्रंथ का यही मूल उद्देश्य है कि हमने अपने जीवन काल में बड़े-बड़े महात्माओं और साधु संतों से आशीर्वाद स्वरुप जो ज्ञान अर्जित किया है, उसका लाभ आने वाली पीढ़ी तथा समाज को भी अवश्य मिलना चाहिए। हमें अपने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में आगे रहना चाहिए।

ग्रंथ के संपादक कवि कुमार ललित
ग्रंथ के संपादक कवि कुमार ललित ने कहा कि इस ग्रंथ को पढ़ कर अगर कुछ लोग भी जरूरतमंदों की मदद, बड़े बुजुर्गों का सम्मान या गौ माता की सेवा करने लगे तो ग्रंथ का प्रकाशन सफल होगा।

न्यायाधीश सर्वेश कुमार

जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष न्यायाधीश सर्वेश कुमार ने कहा कि आज सामाजिक क्षेत्र में हर जगह अच्छे लोगों और कार्यकर्ताओं की कमी महसूस होने लगी है। ऐसे में राजेश अग्रवाल जैसे लोग एक उदाहरण और मिसाल हैं जिनसे प्रेरणा लेकर अच्छे और सज्जन लोग सामाजिक क्षेत्र में आगे आ सकते हैं ताकि समाज को अच्छे लोगों की कमी महसूस न हो।

पिता के आदर्श जीवन में उतारे 
राकेश मंगल ने कहा कि राजा जनक राजेश अग्रवाल ने अपने जीवन में अपने पूज्य पिताजी के आदर्श उतारे हैं। ऐसे आदर्श, ऐसे सरल लोग और ऐसे स्वच्छ व्यवसायी आज समाज में कम ही देखने को मिलते हैं

जनकपुरी समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल
श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इस बार जनकपुरी में राजा जनक के रूप में राजेश अग्रवाल का चयन होने पर कमला नगर ही नहीं, सभी आगरा वासियों की प्रसन्नता भी खूब छलकती रही।

राजेश अग्रवाल का जीवन उदाहरण योग्य
पूर्व राजा दशरथ संतोष शर्मा ने कहा कि राजेश अग्रवाल जी का जीवन उदाहरण योग्य और प्रेरणादायक है। इनका अनुसरण करके सुख, शांति और समृद्धि का वरण किया जा सकता है।

राजा जनक ने तन मन धन से सहयोग दिया

  1. लँगड़े की चौकी वाले हनुमान मंदिर के महंत गोपी गुरु ने कहा कि इस बार जनकपुरी में राजा जनक राजेश अग्रवाल ने तन मन धन के साथ भक्ति भाव से ऐसा सराहनीय कार्य किया कि जनकपुरी देखकर यूँ लगा मानो त्रेता युग धरती पर फिर उतर आया हो..

पूर्व सीएमओ का शुभाशीष

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के पिताजी पूर्व सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता और माताजी योगाचार्य श्रीमती सत्यवती गुप्ता ने भी राजा जनक राजेश अग्रवाल को शुभाशीष प्रदान किया।

सबने की सेवा कार्यों की सराहना

लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, मोतीगंज व्यापार समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मंगल, आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, सुनील विकल, राजकुमार भगत, सीए संजीव माहेश्वरी, नीतेश अग्रवाल सर्राफ, सर्वेश वाजपेयी, सीताराम अग्रवाल और राजेश खुराना ने भी राजा जनक राजेश अग्रवाल के सेवा-कार्यों की सराहना की।

रानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बड़ी सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे अपने पति द्वारा की गई पूजा-प्रार्थनाओं और विभिन्न सेवा-कार्यों का फल मिला।

इससे पूर्व, श्रीमती संगीता अग्रवाल ने सरस्वती वंदना से सबको भाव-विभोर कर दिया। श्रीमती श्रुति सिन्हा ने समारोह का संचालन किया। अतिथियों का स्वागत अनुराज अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पर्व अग्रवाल और मलाइका अग्रवाल ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh