लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। ठंड के बीच प्रदेश में तापमान में गिरावट आने के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जनवरी की देर शाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की शुरुआत हो सकती है, जिसका असर धीरे-धीरे पूर्वी और मध्य यूपी तक पहुंचने की संभावना है। बारिश के बाद एक बार फिर ठंड का असर बढ़ सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। अनुमान है कि 22 जनवरी की रात से पश्चिमी यूपी में बारिश शुरू होगी, जबकि 23 जनवरी को बारिश का दायरा बढ़कर पूर्वी यूपी तक पहुंच सकता है।
23 जनवरी को तेज हवा और मेघगर्जन के आसार
विभाग के अनुसार, 23 जनवरी को कई जिलों में मेघगर्जन के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम को देखते हुए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 22 जनवरी की देर शाम या रात को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बारिश की शुरुआत होने के संकेत हैं। वहीं, 23 जनवरी को पूर्वी यूपी तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, 24 जनवरी को बारिश में कमी होगी, जबकि 25 जनवरी को मौसम शुष्क होने की संभावना है।
ठंड बढ़ने की संभावना
बारिश और तेज हवाओं के बाद तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर फिर बढ़ने की संभावना है। खासकर सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ सकती है।
- आगरा में होगा भक्ति का महासंगम, बलकेश्वर महालक्ष्मी मंदिर में 150 जोड़े एक साथ करेंगे 11वां एकादशी उद्यापन - January 21, 2026
- Agra News: दयालबाग में बसंत स्पोर्ट्स 2026 का शंखनाद, ऊंटों और बकरियों के साथ ‘कैटल ग्रुप’ ने मार्चपास्ट में जीता दिल - January 21, 2026
- आगरा कॉलेज के तीन एनसीसी एयर विंग कैडेट्स का आरडीसी 2025-26 के लिए चयन, जिले को मिला गौरव - January 21, 2026