प्रयागराज। धर्म परिवर्तन कर वसीम रिजवी से वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर बने पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने अब मुसलमानों से घर वापसी करने की खुली अपील कर दी है। उन्होंने धर्म परिवर्तन करने वाले मुसलमानों को हर महीने तीन हजार रुपए देने का ऐलान भी किया है। उन्होंने मंगलवार को महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान भी किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम से सनातन धर्म अपनाने वालों को तीन हजार रुपए महीना देने के साथ ही उन्हें कारोबार दिलाने में भी मदद की जाएगी।
वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर ने कहा कि आज संगम स्नान कर बड़ी खुशी महसूस हो रही है। मैं इस पवित्र भूमि से पूरे देश के मुसलमानों से अनुरोध करता हूं कि वे सनातन धर्म में घर वापसी के संदर्भ में विचार करें। कहा कि मैं अपने मित्रों के माध्यम से एक ऐसा संगठन तैयार कर रहा हूं जो हमारे संगठन के माध्यम से जो मुस्लिम परिवार सनातन धर्म में घर वापसी करेगा, उसे तीन हजार रुपए हर महीने देंगे। ये तीन हजार रुपए तब तक देंगे, जब तक वे पूरी तरह से सनातन धर्म में सेटल्ड न हो जाएं। जो लोग कारोबार करना चाहेंगे, उन्हें कारोबार में मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि आपको कट्टरपंथी और जेहादी मानसिकता से बाहर निकलना पड़ेगा। अपनी खुशी से सनातन धर्म में घर वापसी कीजिए। सनातन धर्म आपका स्वागत करता है। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने 3 साल पहले इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था। धर्म बदलने के बाद उन्होंने अपना नाम भी वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया था। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि ने उन्हें सनातन धर्म ग्रहण कराया था और नया नाम दिया था।
उन्होंने तब सनातन धर्म अपनाते हुए कहा था कि यह दुनिया का सबसे पुराना धर्म है। वसीम रिजवी के सनातन धर्म ग्रहण करने के बाद उनका शुद्धिकरण किया गया था। हवन-यज्ञ भी किया गया।
-साभार सहित
- Agra News: नगर निगम में बसपा पार्षदों का चौथे दिन धरना समाप्त, सदन की बैठक मई में - April 24, 2025
- पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश…क्या सीमा हैदर भी जायेगी वापस, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस - April 24, 2025
- पहलगाम हमले का कश्मीर टूरिज्म को लगा तगड़ा झटका, पर्यटक धड़ाधड़ कैंसिल करा रहे बुकिंग - April 24, 2025