क्या हैक हुआ प्रतीक यादव का अकाउंट? तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर डाला गया दूसरा पोस्ट, सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू

REGIONAL

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के बीच रिश्तों में गंभीर तनाव सामने आया है। सोमवार सुबह प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर तलाक लेने का संकेत दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। शुरुआती पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो सकता है, लेकिन शाम होते ही प्रतीक यादव के अकाउंट एक और पोस्ट पोस्ट हुआ है ।

 

दूसरे पोस्ट में लगाए गंभीर आरोप

दूसरे पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव पर परिवार में दूरी बढ़ाने के आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि उनकी मां, भाई और पिता से उनके रिश्ते टूटने के पीछे अपर्णा यादव का हाथ है। पोस्ट में प्रतीक ने यह भी कहा कि अपर्णा केवल फेम और पहचान चाहती हैं।

प्रतीक यादव ने लिखा “मेरी मां से रिश्ता खत्म करवाया, मेरे भाई से रिश्ता खत्म करवाया। मेरे पिता से रिश्ता तुड़वाया। यह केवल फेमस होना चाहती है। मैं अपने बच्चों की कसम खाकर कह रहा हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में इससे झूठी औरत नहीं देखा है। सबसे बड़ी आत्ममुग्ध इंसान मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी है।”

पहले पोस्ट में भी तलाक का ऐलान

इससे पहले शेयर किए गए पोस्ट में भी प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव पर निजी और पारिवारिक रिश्ते बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए लिखा था कि वह जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी मानसिक स्थिति खराब है और अपर्णा को इसकी कोई परवाह नहीं है।

अपर्णा यादव की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर अपर्णा यादव की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उनके नजदीकी लोगों ने भी फिलहाल टिप्पणी करने से परहेज किया है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि भी बनी चर्चा का कारण

अपर्णा यादव ने वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली थी। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतीक यादव के लगातार पोस्ट आने के बाद यह मामला अब निजी दायरे से निकलकर सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh