वृंदावन हादसाः पांच मौतों के बाद प्रशासन को आई सर्वे की याद

Crime HEALTH REGIONAL RELIGION/ CULTURE

हादसे में कई श्रद्धालु हुए थे घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

मथुरा। थाना वृंदावन क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15 अगस्त को सांय लगभग साढे पांच बजे दुसायत मोहल्ले से श्री बांके बिहारी जी मंदिर की तरफ बाग वाला पार्किंग से सटे हुए विष्णु शर्मा के मकान के प्रथम तल के छज्जे की दीवार अचानक सड़क पर गिर गई, जिसमें पांच व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी ने वृन्दावन में ऐसे जर्जर एवं गिरासू मकानों, भवनों के सम्पूर्ण सर्वे के लिए समिति गठित की है, अपर नगर आयुक्त जिसमें कान्ति शेखर सिंह, रितु सिरोही डिप्टी कलेक्टर, राजकुमार भाष्कर डिप्टी कलेक्टर, प्रसून द्विवेदी विशेष कार्याधिकारी एमवीडीए, एके सिंह मुख्य अभियन्ता नगर निगम मथुरा वृन्दावन एवं मनोज मिश्रा मुख्य अभियन्ता मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण है।

समिति वृंदावन के वार्ड संख्या 67 कैमारवन, वार्ड संख्या 69 रतनछतरी व वार्ड संख्या 70 बिहारीपुरा के प्रमुख मार्गों (जो मार्ग नागरिकों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं द्वारा प्रमुखता से प्रयोग किए जाते हैं) पर स्थित भवनों (विशेषकर लटकते हुए छज्जों, गली की ओर दीवारों) का टेक्निकल ऑडिट करेगी तथा यह भी देखेगी कि अथॉरिटी के बिल्डिंग बायलॉज, महायोजना, हेरिटेज क्षेत्र के प्रावधानों, सुसंगत नियमावली के प्रावधानों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। प्रथम दृष्टया यदि भवन जर्जर एवं गिरासू पाया जाता है तो तत्काल नगर निगम द्वारा उसमें नियमानुसार कार्यवाही की जाए तथा प्राधिकरण की नियमावली बिल्डिंग तथा बायलॉज का उल्लंघन पाए जाने पर प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाए। समिति किए गए टेक्निकल ऑडिट की रिपोर्ट जिलाधिकारी को 15 दिनों मे प्रस्तुत करेगी।