बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में आगरा में उबाल, हरीपर्वत चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका

PRESS RELEASE

आगरा। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही कथित हिंसा के विरोध में सोमवार को आगरा में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू महासंघ के आह्वान पर शहर के प्रमुख चौराहे हरीपर्वत चौराहा पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रतीकात्मक पुतले पर चप्पल–जूते बरसाए और बाद में पुतला दहन किया।

प्रदर्शन में विश्व हिंदू महासंघ के किन्नर प्रकोष्ठ की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसक घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं और वहां अल्पसंख्यक हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने और ठोस कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को हालात की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं पर हो रही हिंसा नहीं रुकी तो विश्व हिंदू महासंघ अपना आंदोलन और व्यापक व तीव्र करेगा।

वहीं किन्नर प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष काजल राठौर तथा मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष ने भी एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा की मांग करते हुए भारत सरकार से कूटनीतिक दबाव बनाने की अपील की।

विरोध प्रदर्शन के दौरान हरीपर्वत चौराहे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और शांति व्यवस्था बनाए रखी। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद सभी कार्यकर्ता वहां से रवाना हो गए।

Dr. Bhanu Pratap Singh