उत्तराखंड: हरिद्वार के ज्वालापुर से BJP के पूर्व MLA रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद EX MLA सुरेश राठौर की सफाई आई है… उनका कहना था की मेरी एक फिल्म है- ‘भाभी जी विधायक हैं’. ये सीन उसी फिल्म का हिस्सा है।
वीडियो में जो महिला दिख रही है वह सहारनपुर की रहने वाली है। इनके पति से इनका तलाक का मामला चल रहा है। रविदास पीठ में इनका हमेशा आना-जाना लगा रहता है। पीठ की यह पदाधिकारी भी हैं। कई पिक्चर हाल और साइट पर मेरी फिल्म ‘गंगा संग रविदास’ प्रदर्शित भी हो रही है।
Meet Ex BJP MLA Ravidasacharya Suresh Rathore from Jwalapur, Haridwar. Mr. Rathore is claiming that the lady in the video is his known who is awaiting her divorce and they are together for the shooting of a movie named Bhabi Jee Vidhayak Hai. Any comments?pic.twitter.com/DBrzychqiR
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) May 15, 2024
तीसरी फिल्म यह ‘भाभी जी विधायक हैं’। इसमें मैं मुख्य अभिनय में हूं। फिल्म में भी मेरा नाम सुरेश राठौर ही है। हास्य आधारित फिल्म में इस तरह के कई दृश्य फिल्माए गए हैं। किसी के बहकावे में आकर उन्होंने स्वयं ही इस वीडियो को वायरल कर दिया। फिलहाल इस पर अब कोई साजिश करे या दुष्प्रचार की नीयत से काम करे तो मैं क्या ही कर सकता हूं।
इधर वीडियो आई उधर गाडी सीज़…..
थाना मुनिकी रेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि वाहन पर विधायक लिखा हुआ था, जबकि सुरेश राठौर पूर्व विधायक हैं। वह वाहन में मौजूद नहीं थे। जो लोग वाहन में थे वह उनके परिजन बताए जा रहे हैं। वाहन को सीज कर दिया गया है।
- -एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025