वैसे तो अमूमन सारी फिल्में थिएटर में रिलीज होने के 2-3 से तीन महीने के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती हैं। कुछ तो इससे भी जल्दी दस्तक दे देती हैं, लेकिन सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ पूरे 11 महीने लेट है। जी हां। इंतजार करते-करते फैंस की आंखें पथरा गईं और अब जाकर लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है।
विक्की कौशल और सारा अली खान की ‘जरा हटके जरा बचके’ पिछले साल 2 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 115.89 करोड़ की कमाई थी। अब ये फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है, जिसका 12 मई को ऐलान कर दिया गया।
इस कॉमेडी ड्रामा को आप 17 मई को जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। पर हां, आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जियो सिनेमा ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘सह-परिवार शादी की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा! तो आप सब डिवॉर्स में जरूर आना।’
क्या है फिल्म की कहानी
‘जरा हटके जरा बचके’ की कहानी एक मैरिड कपल की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं। शादी के बाद वो ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं, जहां प्राइवेसी मिलना मुश्किल है। प्यार के कुछ पल साथ बिताने के लिए कपल कपल लीगल सरकारी योजना के जरिए अपने लिए एक फ्लैट पाने के लिए नकली तलाक लेते हैं। क्या वे अपने मिशन में सफल हो पाते हैं, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
सारा और विक्की की अगली फिल्में
अगली फिल्मों की बात करें तो सारा को Metro… In Dino, ‘स्काई फोर्स’ और Eagle में देखा जाएगा। विक्की की बात करें तो उनके पास ‘बैड न्यूज’ और ‘छावा’ जैसी फिल्में हैं।
-एजेंसी
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026