Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते बड़ा उलटफेर हुआ है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन गुप्ता ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। साथ ही आगरा दक्षिण से सपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशी विनय अग्रवाल को महासचिव पद से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि जो भाजपा के खिलाफ काम करेगा, वह संगठन में नहीं रहेगा। यह बात अलग है कि वे वैश्य प्रत्याशियों के लिए टिकट के लिए भाजपा पर लगातार दबाव बनाए हुए थे। उनकी बात भाजपा न नहीं सुनी। इसी कारण आगरा दक्षिण से विनय अग्रवाल प्रत्याशी बने। अब उन्हें ही संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। यह पूरा घटनाक्रम भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर हुआ।
डॉ. सुमंत गुप्ता और वैश्य समाज के सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह को आश्वासन दिया किसी भी विधानसभा में भाजपा के खिलाफ कोई भी वैश्य समाज का व्यक्ति चुनाव लड़ता है तो भी वैश्य समाज पार्टी के पक्ष में जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करायेगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करेगा। भाजपा के खिलाफ वैश्य प्रत्याशी खिलाफ चुनाव लड़ेगा, वैश्य एकता परिषद उसका विरोध करेगी ।
इस मौके पर राधा मोहन सिंह ने वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा वैश्य हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है और रहेगा। भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी वैश्य समाज को अलग नहीं समझा है। उन्होंने वैश्य समाज को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा वैश्य समाज के सम्मान की चिंता करती थी और करती रहेगी।
इस मौके पर मुरारी लाल अग्रवाल, कृष्ण कुमार गोयल, मुरारी लाल गोयल, वीरेंद्र अग्रवाल, टी एन अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नितिन गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, सतीश गुप्ता आदि रहे मौजूद रहे।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025