भारतीय नौसेना ने चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नौसेना सिविलियन प्रवेश परीक्षा (INCET) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया आज यानी 18 दिसंबर से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रात 11.59 बजे तक है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य भारतीय नौसेना में कुल 910 रिक्तियों को भरना है।
रिक्ति विवरण
चार्जमैन (गोला बारूद कार्यशाला और फैक्टरी) – 42 रिक्तियां
सीनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंस्ट्रक्शन, कार्टोग्राफिक और आर्मामेंट) – 258 रिक्तियां
ट्रेड्समैन मेट (पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान) – 610 रिक्तियां
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद-वार पात्रता, आयु सीमा, शारीरिक आवश्यकताएं, वेतनमान, आरक्षण/छूट, आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
आवेदन शुल्क
आवदेन करने के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों को आवदेन शुल्क के रूप में 295 रुपयों का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों की स्क्रीनिंग और उसके बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं।
पंजीकरण करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लें।
-एजेंसी
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026