बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, आईडीबीआई ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती अधिसूचित की है। आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे। नीचे आप इस भर्ती से जुड़ा विवरण पढ़ सकते हैं।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो 12 फरवरी को उपलब्ध हो जाएगी। उम्मीदवार 26 फरवरी, 2024 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे। भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 17 मार्च, 2024 है।
रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान संगठन में जूनियर सहायक मैनेजर के 500 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन टेस्ट शामिल होगा, जिसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
आवेदन शुल्क
आईडीबीआई में जूनियर सहायक मैनेजर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है।
जानिए कैसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
JAM 2024 भर्ती टैब के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
आवेदन प्रपत्र भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025