भारतीय मानक ब्यूरो BIS ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी में कुल 337 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ब्यूरो द्वारा जारी विज्ञापन (सं.02/2022) के अनुसार ग्रुप सी में स्टेनोग्राफर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर, टेक्निकल असिस्टेंट (लैब), कारपेंटर, वेल्डर, प्लंबर, फिटर, टर्नर और इलेक्ट्रशियन के पदों पर भर्ती की जानी है। वहीं, ग्रुप बी पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट के पद हैं। ग्रुप ए पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायरेक्टर के पद हैं।
पदों की संख्या : 337
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख: 19 अप्रैल 2022
आवेदन की आखिरी तारीख: 9 मई 2022
आवेदन प्रक्रिया
बीआईएस द्वारा विज्ञापित ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारतीय मानक ब्यूरो की ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
बीआईएस द्वारा आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल को शुरू करने के साथ ही पूरा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके माध्यम से उम्मीदवार योग्यता के साथ-साथ चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स देख सकेंगे।
-एजेंसियां
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023