Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी 9 जुलाई को आगरा आ रहे हैं। वे सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक पूर्वाह्न 11.15 बजे से जनसुनवाई करेंगे। किसी भी अल्पसंख्यक को कोई भी परेशानी है तो वह समस्या बता सकता है। उसका समाधान किया जाएगा। अल्पसंख्यकों में मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई आते हैं।
कार्यक्रमः 9 जुलाई
2.30 बजेः मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, एसएसपी और विभागीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
4.00 बजेः सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता
5.30 बजेः सत्यनगर, जगदीशपुरा स्थित निवास पर रहेंगे।
10 और 11 जुलाई को प्रातः नौ बजे से अपने निवास पर विभिन्न जिलों से आने वाले महानुभावों से भेंट करेंगे।
12 जुलाई को प्रातः आठ बजे लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025