Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी 9 जुलाई को आगरा आ रहे हैं। वे सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक पूर्वाह्न 11.15 बजे से जनसुनवाई करेंगे। किसी भी अल्पसंख्यक को कोई भी परेशानी है तो वह समस्या बता सकता है। उसका समाधान किया जाएगा। अल्पसंख्यकों में मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई आते हैं।
कार्यक्रमः 9 जुलाई
2.30 बजेः मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, एसएसपी और विभागीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
4.00 बजेः सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता
5.30 बजेः सत्यनगर, जगदीशपुरा स्थित निवास पर रहेंगे।
10 और 11 जुलाई को प्रातः नौ बजे से अपने निवास पर विभिन्न जिलों से आने वाले महानुभावों से भेंट करेंगे।
12 जुलाई को प्रातः आठ बजे लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024