अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनल्ड ट्रंप ने डेलीगेट की ज़रूरी संख्या हासिल कर ली है और अब दोनों ही नेता अपनी अपनी पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. डोनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं और जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी से आते हैं.
मंगलवार को चार राज्यों, एक अमेरिकन टेरेटरी और विदेश में रह रहे डेमोक्रेट के लिए प्राइमरी चुनाव किया गया.जो नतीजे आए हैं उससे ये पक्का हो गया है कि 2020 वाली चुनावी लड़ाई एक बार फिर दिखेगी. जब बाइडन और ट्रंप सामने होंगे. इन गर्मियों में डेमोक्रेट पार्टी बाइडन के नाम का आधिकारिक एलान करेगी.
बाइडन ने अपने कैंपेन में कहा, “मुझे विश्वास है कि अमेरिकी लोग भविष्य में आगे बढ़ते रहने का विकल्प चुनेंगे.” बाइडन के लिए डेमोक्रेट पार्टी में कोई गंभीर प्रतिद्वंद्वी नहीं था ऐसे में उनका राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना तय था.
हालांकि ट्रंप को अपनी पार्टी में गंभीर चुनौती मिली और वो रिपब्लिकन पार्टी में सबसे लोकप्रिय बनकर उभरे हैं. निकी हेली ने बीते दिनों ही अपनी उम्मीदवारी वापस ली थी.
अमेरिका की राजनीति में राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी पेश करने के लिए पार्टियों के भीतर चुनाव होते हैं इन चुनाव में पार्टी के बीच उम्मीदवारों को समर्थन जुटाना होता है. इस रेस में जीतने के बाद ही किसी को पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाता है.
-एजेंसी
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025