UPPSC ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न चिकित्साधिकारियों की भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने चिकित्सा अधिकारी के 2532 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इन पदों पर 21 से 40 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीपीएससी भर्ती की प्रमुख तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15/03/2024
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 16/04/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12/04/2024 –
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30/04/2024
यूपीएससी की इस भर्ती में जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, वह इस प्रकार है:
गायनकोलॉजिस्ट- 385 पद
एनेस्थेटिस्ट- 460 पद
पीडियाट्रिशियन- 440 पद
रेडियोलॉजिस्ट- 70 पद
पैथोलॉजिस्ट- 21 पद
जनरल सर्जन- 338 पद
जनरल फिजिशियन 316 पद, और न्यूरो, गैस्ट्रो, चेस्ट और प्लास्टिक सर्जन जैसे कई प्रकार के पद है, जिन पर भर्ती की जाएगी। वेतन प्रतिमाह 67700 से 208700 तक रुपये दिए जाएंगे।
इन बातों को ध्यान में रखकर आवेदन करें
अधिसूचना में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को ओटीआर पंजीकरण कराना होगा। ओटीआर नंबर प्राप्त करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना ओटीआर नंबर प्राप्त नहीं किया है, ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन करने के 72 घंटे पहले आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in से ओटीआर प्राप्त करना होगा।
ओटीआर नंबर मिलने के बाद ही उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025