आगरा: जी.आई.सी. ग्राउंड, पंचकुइयाँ में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर “यू.पी. ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार चाहर और जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्कृति विभाग के कलाकारों ने गणेश वंदना और दुर्गा स्तुति प्रस्तुत की। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और पौधा भेंटकर स्वागत किया।
सीडीओ प्रतिभा सिंह ने जानकारी दी कि यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का मुख्य आयोजन गौतमबुद्ध नगर में 25 से 29 सितंबर तक हुआ था, जिसमें 2200 से अधिक स्टॉल लगाए गए और 85 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उस मेले की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि अब राज्य के सभी 75 जिलों में “स्वदेशी मेला” का आयोजन किया जाएगा।
आगरा में आयोजित इस मेले में 80 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इसके अलावा 10 विभागीय स्टॉल सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। मेले में मुख्यमंत्री युवा विकास उद्यमी योजना के अंतर्गत सफल इकाइयों और फ्रेंचाइजी मॉडल व्यवसायों को भी स्थान दिया गया है।
आगरा का पेठा, मार्बल और लेदर उत्पाद, लखनऊ की चिकनकारी, मैनपुरी की जरी-जरदोजी, मुरादाबाद का पीतल शिल्प, मथुरा की ठाकुरजी की पोशाकें और खादी उत्पादों समेत प्रदेश के अनेक जिलों के विशेष उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य ने कहा कि “यह मेला स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित ट्रेड शो की अपार सफलता के बाद मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलों में स्वदेशी मेले लगाने की घोषणा की थी। दीपावली से पूर्व आयोजित यह मेला स्थानीय उद्यमियों को बिक्री का बड़ा मंच प्रदान करेगा।”
उन्होंने जनता से अपील की कि “हर परिवार मेला अवश्य देखने आए और दीपावली पर घर की जरूरतों के सामान स्वदेशी उत्पादों से ही खरीदे।”
केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि “देश की खुशहाली का रास्ता एमएसएमई से होकर जाता है। प्रत्येक जिले के ओडीओपी उत्पाद हमारी परंपरा और दक्षता का प्रतीक हैं — जैसे आगरा का पेठा व लेदर, फिरोजाबाद की चूड़ियाँ, मैनपुरी की तारकसी और कन्नौज का इत्र। इस तरह के मेले छोटे उद्यमियों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, डॉ. बबीता सिंह चौहान, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, राजकुमार चाहर और प्रशांत पौनिया ने भी संबोधन किया।
मेले में खान-पान के विशेष व्यंजन, स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित इकाइयों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र हैं। यह मेला 9 से 18 अक्टूबर तक जनता के लिए खुला रहेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ प्रतिभा सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, डीसी मनरेगा रामायण यादव, डीसी एनआरएलएम राजन राय, पीडीडीआरडीए रेनू कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
-शीतल सिंह माया
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025