asim arun minister

यूपी के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने अनुसचित जाति के लोगों को बताई मोदी की गारंटी, काम शुरू करने के लिए घर-जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं

POLITICS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बन, सम्मान समेत हर क्षेत्र में हमारा सिर ऊंचा किया

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

 Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Minister of State (Independent Charge) Social welfare असीम अरुण (Asim Arun) जब मंच पर होते हैं तो वे सीधे-सीधे बात करते हैं। अन्य नेताओं की तरह शब्दों को चासनी में नहीं लपटते हैं। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के महासम्मेलन में उन्होंने अपने भाषण में ‘गागर में सागर’ भरा। उन्होंने अनुसूचित समाज के हजारों लोगों को जानकारी दी कि आपको अपना काम शुरू करने के लिए बैंक से मोदी की की गारंटी पर लोन मिल रहा है। इसके लिए जमीन या घर गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।

आईपीएस अधिकारी रहे हैं असीम अरुण

बता दें कि कन्नौज से विधायक असीम अरुण 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। वे 2022 में त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और चुनाव लड़ा। प्रथम प्रयास में ही शानदार सफलता हासिल की। उनके समर्पण को देखते हुए मंत्री बनाया गया। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर हुए महासम्मेलन में उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बन, सम्मान समेत हर क्षेत्र में हमारा सिर ऊंचा किया है। इन सबसे हम वंचित थे।

शिक्षा पर विशेष ध्यान दें

असीम अरुण ने कहा कि सरकार ने छात्रवृत्ति की समस्या बजट बढ़ाकर दूर की। स्कूलों को परिपूर्ण किया। बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा ही वह चाबी है जो आगे ले जाती है, जो राष्ट्र के उत्थान में योगदान दिलाती है और परिवार को आगे बढ़ाती। इसलिए शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।

To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp

आंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच स्थलों का विकास

समाज कल्याण राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच स्थलों का विकास पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। पहला बाबा साहब का जन्मस्थान म्हो (मध्य प्रदेश), दूसरा दीक्षा भूमि नागपुर, तीसरा मुम्बई का इंदुमिल, चौथा लंदन का वह घर जहाँ बाबा साहब ने रह कर वकालत की शिक्षा ली उसे भारत सरकार खरीद कर विकसित कर रही है और पांचवाँ दिल्ली के हलीपुर में वो घर जहाँ बाबा साहब ने अंतिम सांस ली।

सबको पेंशन देने की गारंटी

असीम अरुण ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों के स्वावलम्बन काम पीछे छूट गया था। हमारे प्रधानमंत्री मोदी अपनी गारंटी पर मुद्रा लोन, स्टैंडअप इंडिया के माध्यम से छोटा या बड़ा काम शुरू करने वालों को लोन दिला रहे हैं। 90-95 फीसदी वृद्धों को पेंशन दी गई है। जो छूट गए हैं, उन सबको पेंशन देने की गारंटी मोदी ने दी है। जो भी काम छूट गाट है उसे पूरा करने की गारंटी दे रहे हैं।

महाम्मेलन से पूरे देश में बड़ा संदेश

उन्होंने कहा कि आगरा में हो रहे महाम्मेलन से पूरे देश में बड़ा संदेश जाएगा। 1956 में आगरा में बाबा साहब अंबेडकर की सभा हुई थी। राष्ट्रीय स्तर पर संदेश है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर को ताकत देने का काम किया है। फिर वह आवास, शौचालय, गैस सिलेंडर, बिजली कनेक्शन, किसान सम्मान निधि हो या अन्य योजना।

भारत माता से जय भीम तक

असीम अरुण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने हम सबके लिए राष्ट्र निर्माण के क्रम में विकसित भारत बनाने का बीड़ा उठाया है। यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। असीम अरुण ने अपनी बात भारत माता और आंबेडकर की जय के साथ शुरू की और जय हिंदी-जय भीम के साथ समापन किया।

समाज कल्याण विभाग की योजनाएं

समाज कल्याण मंत्री होने के नेता छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धाश्रम योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री अभ्युद योजना, जयप्रकाश नारायण सर्वोद्य विद्यालय योजना, परीक्षापूर्व कोचिंक सेंटर, अनुसूचित जाति छात्रावास योजना, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए वित्तीय सहायता, ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी है। इस तरह समाज कल्याण विभाग सर्वसमाज के लिए काम करता है न कि केवल अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए ही। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसी से सिफारिश कराने की जरूरत नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भाजपा एससी मोर्चा के महासम्मेलन में आगरा को 5198 करोड़ की सौगात, आगरा मेट्रो का फोर्ट स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर के नाम पर, योगी ने दलितों को ‘दाता’ बताया, जेपी नड्डा ने अनुसूचित जाति के लिए मोदी-योगी के काम गिनाए

Dr. Bhanu Pratap Singh