उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड 2022) जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। स्कूल हेड या प्रिंसिपल स्कूल लॉग इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद छात्र अपने स्कूल से यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड ले सकते हैं।
बोर्ड ने हाल ही में यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी किया था। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू होने वाली है। परीक्षाएं दो शिफ्ट- मॉर्निंग और इवनिंग में आयोजित की जाएंगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10 (हाई स्कूल) की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होगी और 12 अप्रैल 2022 तक चलेगी जबकि इंटर की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस साल करीब 53 लाख छात्र यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं।
यूपीएमएसपी वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रिंसिपल केवल अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का उपयोग यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड कर सकते हैं या वेबसाइट पर ओटीपी मैथेड के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकॉर्डर और डीवीआर से लैस होंगे एग्जाम सेंटर
परीक्षा की निगरानी दो स्तर से की जाएगी। इसके लिए जनपद व प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद स्तर के परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं। जिला व प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकॉर्डर और डीवीआर की मदद से परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजर बनाए रखेंगे। सभी केंद्रों को वेबकास्टिंग के जरिए जिला और प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम से जोडा जाएगा, जिसकी निगरानी शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारी करेंगे।
-एजेंसियां
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023