सांसद एसपी सिंह बघेल के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार आगरा आगमन पर निकाली जन आशीर्वाद यात्रा
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, कहीं बैंडबाजे, ढोल नगाड़े तो कहीं फूलों की वर्षा कर किया गया स्वागत
वाल्मिकी वाटिका से साकेत कॉलोनी तक बग्गी में बैठकल निकली यात्रा, तिरंगे व भाजपा के ढंडों से सजा शहर
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा में खंडपीठ के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को प्रस्ताव देना होगा। नियमानुसार सूबे के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस स्थान तय करते हैं। प्रस्ताव मिलते ही हम कार्रवाई करेंगे। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार आगरा पहुंचे सांसद एसपी सिंह बघेल ने सुभाष पार्क के सामने स्थित वाल्मिकी वाटिका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। अपने शहर में खंडपीठ से लेकर बैराज, गिरते भूजल स्तर, रिवर प्रंट को बेहतर बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने और फिल्म सिटी जैसे मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद अपने शहर के लिए जिम्मेदारी का एहसास और बढ़ गया है।
ब्यूरोक्रेट्स को भी प्रयास करने होंगे
इंग्लैंड और रूप से देशों का उदाहरण देते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि रिवर फ्रंट को विकसित कर सिर्फ शहर को सुंदर ही नहीं बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लेकिन इसके लिए सिर्फ सरकार को नहीं बल्कि ब्यूरोक्रेट्स को भी प्रयास करने होंगे। बैराज बनने से सिंचाई, पानी का स्वाद और गिरते भूगर्भ जैसी समस्याएं भी कम होंगी। कहा कि 74 वर्ष से राजनीतिक सीढ़ियों के पायदान पर खड़े कई समाज के लोगों को केन्द्र सरकार में मंत्री बनाकर राजनीतिक अन्त्योदय का परिचय दिया है। यह दीनदयाल जी के सपनों का अन्त्योदय है।
विपक्ष ने परिचय नहीं होने दिया तो जनता के बीच निकले परिचय देने
विपक्ष में विस्तारित मंत्रिमंडल का परिचय न होने देने से अपना बड़ा नुकसान किया है। प्रधानमंत्री खुद मंत्रिमंडल में शामिल पिछड़े वर्ग के 27 लोगों का परिचय देते। लेकिन विपक्ष के कारण जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने जनता के बीच जाकर अपना परिचय देने को कहा। मंत्रिमंडल में आमतौर पर महिलाओं के हाथ सिर्फ बाल विकास पुष्टाहार जैसे विभाग ही आते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 11 महिलाओं को शामिल कर स्वास्थ्य मंत्री, वित्त मंत्री, विदेश मंत्री, वाणिज्य मंत्री, विदेश मंत्री, एचआरडी, एमएसएमई व आईटी कॉरपरेट अफेयर्स जैसे विभागों की कमान सौंपी है। 27 पिछड़ा वर्ग के लोगों को मंत्रीमंडल में शामिल कर प्रधानमंत्री जी ने सोशल इजीनियरिंग पूरी की है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, जीएस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, नवीन जैन, यादवेन्द्र शर्मा, बबीता चौहान, राजीव लवानिया, रश्मि सिंह, अर्चना अग्रवाल, नवीन गौतम, गौरव शर्मा, सुनील करमचंदानी, गौरव राजावत, विजय शिवहरे, मनोज शर्मा, उर्मि गुप्ता, अनिल शर्मा, ललित शर्मा, शैल पंडित, धीरज जैन, देवेश पचौरी, अंजुला माहौर, राहुल सागर, नीरज गुप्ता आदि उपस्थित थे।
12 घंटे चली जन आशीर्वाद यात्रा
महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में सुबह 11 बजे खंदौली टोल प्लाजा से प्रारम्भ हुई जन आशीर्वाद यात्रा का रात 11.30 बजे साकेत कॉलोनी पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में केन्द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल हुए सांसद एसपी सिंह बघेल का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कहीं बैंडबाजों से तो कहीं ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता व जनता स्वागत के लिए खड़ी थी। स्वागत स्थानों को तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। देशभक्ति के गीत व भजनों की स्वरलहरियां स्वतंत्रता दिवस का एहसास कराती महसूस हुई। सुभाष पार्क के सामने वाल्मिकी वाटिका से एसपी सिंह बघेल ने यात्रा बग्गी में बैठकर पूर्ण की। पंजीबी सभा पर शौकी कपूर व साकेत कॉलोनी में सिंघी समाज ने हेमन्त भोजवानी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।
यहां इन्होंने किया स्वागत
खंदौली टोल प्लाजा पर बब्बू चौहान, जगवीर तोमर, खंदौली कट एक्सप्रेस वे पर राजू परमार, आशीष शर्मा, कुबेरपुर कट एक्सप्रेस वे पर हरिओम बघेल, मानवेन्द्र सिंह चौहान, इनर रिंग टोल प्लाजा पर शिव कुमार प्रमुख, हरि सिंह, मानवेन्द्र राठौर, होटल रमाडा पर देवेन्द्र कटारा, अरविन्द पाराशर, देवेन्द्र चौधरी, जलसा मैरिज होम पर मनीष अग्रवाल, कलाल खेरिया पर प्रकाश राजपूत, संतोष सिकरवार, डॉ. लाल सिंह राजपूत, पर्ल्स गार्डन पर मोहन सैनी, तोरा चौकी पर संतोष कटारा, हरिओम रावत, तेजवीर सिंह, त्रिवेणी गार्डन पर मुकेश गौतम, कान्नवन पर भरत शर्मा, अरविन्द हुंडई पर बबलू लोधी, महाराज सिंह लोधी, टीडीआई मॉल के सामने बंटी ग्रोवर, मनीष साहनी, होटल रॉयल रीगल पर राकेश चौहान, बसई चौराहा पर प्रमेश कुमार, शांति मांगलिक हॉस्पिटल पर गिरधर शर्मा, मंडी पर सुनील दुबे, होटल सरोवर पर रवि दुबे, सागर एम्पोरियम पर राजकमल, अग्रसेन चौराहा पर प्रदीप राठौर, राकेश राठौर, अनूप पहलवान जिम पर अनूप पहलवान, इंडियन लैदर हाउस पर निहाल सिंह बघेल, ग्रीन लीफ रेस्टरां पर गजेन्द्र सिंह, अहिल्याबाई होल्कर चौराहा पर रमेश डेरी वाले, सुधीर राठौर राजेश राठौर, सर्किट हाउस गेट पर अजय चौहान, मोहन चौहान, सर्किट हाउस चौराहा पर राजीव उपाध्याय, जगदीश पचौरी, नेताजी सुभाषचंद बोस प्रतिमा चौराहे पर ड़ॉ. पंकज महेन्दु, विनोद बघेल, मंडलायुक्त निवास के पास विजय गौड, मयंक माहेश्वरी, सुभानु गुप्ता, पंचवटी गेस्ट हाउस पर लाखन सिंह चक, सुनील चक, तारघर चौराहा पर हिमांशु सचदेवा, प्रतापपुरा चौराहा पर राकेश राजपूत, देवीराम चौराहा पर राघवेन्द्र मुद्गल, सांई की तकिया पर राहुल वैत, राजेन्द्र माहौर, धौलपुर हाउस प्रियांशु दुबे, रावली मंदिर पर नितेश अग्रवाल, कलेक्ट्रेट तिराहा गौरव राजावत, शैलू पंडित, कलेक्ट्रेट के सामने नवीन प्रजापति, मोती पैलेस पर विजय शिवहरे, चामुण्डा मंदिर पर घनश्याम घाकड़, ओमप्रकाश घाकड़, सहकारी बैंक पर राजा अरिदमन सिंह, संतोष गहलोत, वाल्मीकि वाटिका पर राजा वाल्मीकि, पंचकुइयां चौराहा पर प्रमोद चौधरी, जीआईसी ग्राउंड पर इरफान कुरैशी, पंजाबी भवन पर रोहित कत्याल, रेलवे पुल के पास मुनेन्द्र जादौन, कोठी मीना बाजार, राहुल राज, अग्रसेन भवन प्रेमचंद अग्रवाल, सिर की मंडी हेमन्त प्रजापति, स्मृति भवन डॉ. पार्थसारथी शर्मा, एडीए मुकुल गर्ग, ब्रजक्षेत्र कार्यालय राजीव लवानिया, प्रताप नगर चौराहा ओएस गर्ग, भगत हलवाई के सामने राजीव अग्रवाल, आगरा हेल्प लाइन पर विजय बंसल, साकेत हॉस्पीटल हेमन्त भोजवानी, डॉ. सुनील शर्मा ने स्वागत किया।
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025
- Doctor’s Day 2025: Leading Health Experts Offer Practical Tips for Lifelong Wellness - July 1, 2025