पेगासस केस: न्यूयॉर्क टाइम्स को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताया ‘सुपारी मीडिया’

NATIONAL


केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने शनिवार को ‘दि न्यूयॉर्क टाइम्स’ को ‘सुपारी मीडिया’ की संज्ञा दी। उन्होंने यह बात इसकी एक रिपोर्ट को लेकर कही जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार ने साल 2017 में इस्राइल के साथ एक सौदे के तहत पेगासस स्पाईवेयर खरीदा था।
अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र दि न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) की इस रिपोर्ट के अनुसार भारत और इस्राइल के बीच परिष्कृत हथियारों और खुफिया उपकरणों के लिए साल 2017 में हुए लगभग दो अरब डॉलर के सौदे के केंद्र में इस्राइली स्पाईवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली थी।
जाने-माने ‘सुपारी मीडिया’ पर भरोसा नहीं कर सकते
इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन के लिए राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या आप एनवाईटी पर भरोसा कर सकते हैं? वो जाने-माने ‘सुपारी मीडिया’ हैं।’ बता दें कि जनरल वीके सिंह भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख भी रह चुके हैं।
पिछले साल सामने आया था पेगासस जासूसी मामला
पिछले साल भारत समेत कई देशों में पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और नेताओं समेत अन्य की जासूसी करने के लिए कुछ सरकारों की ओर से कथित तौर पर इस्राइल के एनएसओ समूह के पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की बात सामने आई थी। इस पर खूब विवाद भी हुआ था।
दि बैटल फॉर दि वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल साइबरवेपन
‘दि न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी इस रिपोर्ट को ‘दि बैटल फॉर दि वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल साइबरवेपन’ शीर्षक दिया है। इस खबर के अनुसार इस्राइल का एनएसओ समूह लगभग एक दशक से अपने इस जासूसी सॉफ्टवेयर को दुनिया भर में कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को बेच रहा था।
कांग्रेस ने लगाया केंद्र पर देश को धोखा देने का आरोप
उधर, कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर देशद्रोह करने और संसद के साथ सुप्रीम कोर्ट को भी धोखा देने का आरोप लगाया। देश के मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि हम आगामी बजट सत्र के दौरान संसद में इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जवाबदेही तय करने की मांग करेंगे।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh