मंत्री ने कहा- आगरा की भगत को बांग्लादेश तक ले जाना बड़ी बात
रॉक स्टार खुशनव खिरवार के शेर के जवाब में सांसद ने भी शेर सुनाया
Agra, Uttar Pradesh, India. केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने सांसद खेल स्पर्धा में सहयोग करने पर लोक नाट्य कलाकार अलका सिंह का आभार जताया है। वे अचानक ही आज अलका सिंह के विष्णु विहार, पथौली स्थित आवास पर पहुंचे। लोकनाट्य कला के विकास पर लंबी चर्चा की। हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी दिया।
उल्लेखनीय है कि सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ था। एनटीए की निदेशक अलका सिंह के निर्देशन में भरतनाट्यम प्रस्तुति प्रियंका गुरनुले द्वारा दी गई थी, जिसे काफी सराहा गया था।

केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने आज अचानक अलका सिंह के निवास पर पहुंचकर आभार व्यक्त किया। परिवार के साथ कला एवं संस्कृति विषय को लेकर चर्चा की। प्रोफेसर बघेल ने कहा कि लोक रंगमंच की साधिका अलका सिंह द्वारा आगरा की लोकनाट्य विधा भगत को बांग्लादेश तक लेकर जाना प्रशंसनीय है और आगरा के लिए बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर रॉकस्टार खुशनव खिरवार ने अहमद फ़राज़ साहब के शेर इन बारिशों से दोस्ती… सुनाया तो केन्द्रीय मंत्री ने भी परिंदों के ऊपर शेर सुनाया- “परिंदों से इतना प्यार है तो उन्हें पिंजरे से मुक्त क्यों नहीं कर देते।”

अलका सिंह ने बताया कि यह मेरे लिए गर्व की बात है और एक बहुत बड़े अवॉर्ड से कम नहीं जो आगरा के लोकप्रिय सांसद और केन्द्रीय मंत्री मेरे आवास पर आए। यह वास्तव में कला का सम्मान किया। मंत्री के साथ वरिष्ठ भाजपा नता दिगंबर धाकरे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम आदि भी आए थे।
इस अवसर पर अलका सिंह के पिता श्री कृष्ण पाल सिंह, माता जी श्रीमती सरोज सिंह, भाभी आरती, सुदीपुमा, भाई सौरभ सिंह, रॉकस्टार खुशनव खिरवार आदि उपस्थिति रहे।
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025