Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। बेरोजगार युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। युवाओं की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पुलिस बल पहले से ही तैनात कर दिया गया था। जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्यगेट को बंद कर दिया गया था। युवाओं ने इस पर नारागजी जताई और जमकर नारेबाजी की। युवाओं का कहना था कि दो साल से मथुरा सेंटर पर सेना भर्ती नहीं हुई है।
सब कुछ हो रहा है लेकिन भर्ती नहीं हो रही है
इसके लिए कोरोना का रोना रोया जा रहा है। जबकि इलेक्शन की भर्तियां हो रही हैं। चुनाव हो रहे हैं। वृंदावन में कुंभ मेला की तैयारियां चल रही हैं। सब कुछ हो रहा है लेकिन भर्ती नहीं हो रही है। युवाओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा सम्हाला और बातचीत कर उनकी मांग को उचित स्तर तक पहुँचाने का आश्वान दिया।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025