Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। बेरोजगार युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। युवाओं की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पुलिस बल पहले से ही तैनात कर दिया गया था। जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्यगेट को बंद कर दिया गया था। युवाओं ने इस पर नारागजी जताई और जमकर नारेबाजी की। युवाओं का कहना था कि दो साल से मथुरा सेंटर पर सेना भर्ती नहीं हुई है।
सब कुछ हो रहा है लेकिन भर्ती नहीं हो रही है
इसके लिए कोरोना का रोना रोया जा रहा है। जबकि इलेक्शन की भर्तियां हो रही हैं। चुनाव हो रहे हैं। वृंदावन में कुंभ मेला की तैयारियां चल रही हैं। सब कुछ हो रहा है लेकिन भर्ती नहीं हो रही है। युवाओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा सम्हाला और बातचीत कर उनकी मांग को उचित स्तर तक पहुँचाने का आश्वान दिया।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025