Agra, Uttar Pradesh, India. पौष मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि 25 दिसम्बर शनिवार को पावन “तुलसी पूजन दिवस ” के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ -आगरा द्वारा आवास विकास कॉलोनी सेक्टर -2 सिकंदरा स्थित “सूर वाटिका ” ( सेंट्रल पार्क ) पर प्रातः विचार गोष्ठी एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ आगरा के पूर्व जिला समन्वयक डॉ. अरविन्द मिश्र ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षों में सबसे पूज्यनीय माँ तुलसी जी ही है। तुलसी औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। घर की नकरात्मकता को दूर करती है। रामायण में एक बहुत सुंदर प्रसंग है कि भगवान श्रीराम की आज्ञा से श्री हनुमान माँ सीता की खोज में हेतु लंका गए। वे पूरी लंका नगरी घूमे लेकिन माता सीता का कुछ पता नहीं लगा। फिर उनको एक घर दिखाई दिया। वहाँ तुलसी का पौधा लगा देख कर वे समझ गए कि यह घर किसी हरि भक्त का है। तुलसी का पौधा हमारे घर में देख कर अक्सर संत उस घर पर रुक जाते हैं और अनेक आशीर्वाद देकर जाते हैं। हर सनातन धर्म प्रेमी व्यक्ति के घर में माँ तुलसी जी अवश्य होनी चाहिए ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शिवराम सिंह, हरि सिंह, योगाचार्य सीमा दुबे, योगाचार्य डीसी प्रजापति, योगाचार्य अनामिका सिंह, मीरा गुप्ता, मोनिका, रेखा, चौधरी केपी सिंह, टेक चन्द, अमरनाथ, लक्की भाई, भारत, कुसुमलता, गुड़िया, रजनी देवी, सरिता गौतम, सरस्वती, दीपा वर्मा, अर्थ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025