आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर धान से भरा ट्रक खाई में पलटा, बाल-बाल बचे चालक-परिचालक

REGIONAL

आगरा। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 34 के पास धान से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में जा गिरा। हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस भीषण दुर्घटना में चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित बच गए।

तेज रफ्तार में बिगड़ा संतुलन, रेलिंग तोड़कर पलटा ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक तेज गति से एक्सप्रेसवे पर जा रहा था, तभी अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। ट्रक पहले रेलिंग से टकराया और फिर जोरदार आवाज के साथ खाई में पलट गया। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया।

पुलिस-यूपीडा टीम ने चलाया रेस्क्यू, दोनों को सुरक्षित निकाला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

लंबी ड्राइविंग के कारण झपकी आने की आशंका

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि लगातार लंबे समय तक ड्राइविंग करने के कारण चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई।

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर एक्सप्रेसवे पर लंबी दूरी की ड्राइविंग में थकान और झपकी के खतरे को उजागर कर दिया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे लंबी यात्रा के दौरान समय-समय पर विश्राम करें और नींद आने पर वाहन न चलाएं।

रिपोर्टर- नीरज परिहार

Dr. Bhanu Pratap Singh