आगरा। स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों में शामिल युवा क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी के 83वें बलिदान दिवस पर आगरा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सिंधी युवा मंच और पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज के संयुक्त आयोजन में तहसील चौराहा स्थित शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी, युवा और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि शहीद हेमू कालानी ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी और देश के लिए हंसते-हंसते फांसी स्वीकार की। उनका साहस और बलिदान आज भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।
“बलिदान की भावना युवाओं के लिए मार्गदर्शक”
मुख्य वक्ता योगी विश्वनाथ ने कहा कि हेमू कालानी का जीवन राष्ट्रप्रेम और त्याग की मिसाल है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीद के आदर्शों को अपनाकर देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
वहीं सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी ने कहा कि हेमू कालानी केवल सिंधी समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरक व्यक्तित्व हैं।
कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता चिमन पैरवाणी और नरेश लखवानी ने की, जबकि संचालन हरीश टहल्यानी ने किया।
1999 में स्थापित हुई थी प्रतिमा
संस्था के संरक्षक हेमंत भोजवानी ने बताया कि शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा वर्ष 1999 में संस्था के सहयोग से स्थापित कराई गई थी। प्रतिमा से पहले इस मार्ग का नाम भी शहीद हेमू कालानी मार्ग रखा गया। उन्होंने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से हर साल 21 जनवरी (बलिदान दिवस) और 23 मार्च (जन्मदिवस) श्रद्धापूर्वक मनाती आ रही है।
कौन थे शहीद हेमू कालानी
शहीद हेमू कालानी का जन्म 23 मार्च 1923 को सख्खर (सिंध प्रांत, वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था। छात्र जीवन से ही वे स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए थे। उन्होंने स्वराज सेना का गठन कर अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चलाया। हथियारों से लदी अंग्रेजी रेलगाड़ी को पटरी से उतारने की योजना के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 21 जनवरी 1943 को उन्हें फांसी दे दी गई।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मोहनलाल बोधवानी, श्याम भोजवानी, भोजराज लालवानी, कन्हैया सोनी, सुनील कर्मचंदानी, पार्षद राधा रानी, गोपाल चाहर, विजय भाटिया, नरेश हांडा, महेंद्र कुमार, सुरेश राजपाल, हर्ष ढालिया, उमेश पेरवानी, मनोज नोतनानी, दीपक आहूजा, लक्ष्मण कल्याणी, सनी ग्यामलानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर शहीद की स्मृति में फल वितरण भी किया गया।
- बिहार की बेटी को न्याय कब? तेज प्रताप यादव ने लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र, स्नेहा सिंह हत्याकांड में खोला मोर्चा - January 21, 2026
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- आगरा-अलीगढ़ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं पर मिशन निदेशक सख्त, लापरवाह अधिकारियों को वेतन रोकने की चेतावनी - January 21, 2026