चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में आज रात 8:30 बजे एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गई। कुछ बोगियों में आग भी लग गई। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
यह हादसा कवराईपेटटई स्टेशन पर हुआ। इस स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से पीछे से आती पैसेंजर ट्रेन मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस टकरा गई। पैसेंजर ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने पर ट्रेन में सवार यात्रियों को झटका लगा। इससे बहुत से यात्रियों को चोटेंआई हैं। हादसे के बाद ही पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी से आह की लपटें निकलने लगीं। इससे यात्रियों में घबराहट फैल गई और पटरी से उतरी बोगियों में सवार यात्री ट्रेन से उतरकर बाहर आ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तिरुवल्लूर जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारियों ने यह जानने के बाद राहत की सांस ली कि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर राहत का काम शुरू करा दिया था।
मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत की वजह से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। रेलवे के अधिकारी इस मार्ग की ट्रेनों को दूसरे ट्रैक पर डायवर्ट कर रहे हैं।
- नल तो लगे पर जल गायब: महोबा में अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों सड़क पर उतरे भाजपा विधायक और 100 ग्राम प्रधान? - January 30, 2026
- महोबा में भाजपा बनाम भाजपा: जल शक्ति मंत्री का काफिला रोक अपनों ने ही घेरा, विधायक और मंत्री में तीखी बहस - January 30, 2026
- अयोध्या रेप केस: सपा नेता मोईद खान कोर्ट से ‘बाइज्जत बरी’, अखिलेश बोले- “भाजपा के पास घर जोड़ने वाला बुलडोजर है क्या?” - January 30, 2026