यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 20वां दिन है. दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. राजधानी कीव को नियंत्रण में लेने की रूस की कोशिशें जारी हैं. पढ़ें, अब तक क्या-क्या हुआ.
– अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में फिलहाल रूसी सेना का हमला रुका हुआ हैं.
– यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच मंगलवार को भी बातचीत जारी रहेगी.
– अमेरिका ने कहा है कि अगर चीन ने यूक्रेन-रूस युद्ध में रूस की मदद की तो उसके परिणाम भुगतने होंगे.
– ब्रिटेन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़े 100 और लोगों पर प्रतिबंध लगाने वाला है.
– यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू होने के लगभग तीन हफ्ते बाद पूरे देश में विनाश की तस्वीरें देखी जा सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 24 फरवरी को रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से 25 लाख से अधिक शरणार्थी यूक्रेन से निकल गए हैं.
– पोलिश बॉर्डर गार्ड एजेंसी ने सोमवार को कहा है कि जब से लड़ाई शुरू हुई है तब से अब तक यूक्रेन से भागकर 17.5 लाख लोग पोलैंड पहुंचे हैं.
– यूक्रेन के मारियुपोल शहर के अधिकारियों ने बताया है कि शहर में फंसे लोगों को ले जा रहे वाहनों का एक काफिला बाहर निकलने में कामयाब हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक इस काफिले में 160 से ज़्यादा नागरिक वाहन हैं.
– रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन पर हमले के दौरान चीन से कोई सैन्य मदद नहीं मांगी थी. कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये कहा गया था कि रूस चीन से सैन्य और आर्थिक मदद चाहता है.
– यूक्रेन औैर रूस के बीच बातचीत के बाद कुछ यूक्रेनी अधिकारियों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बातचीत किस दिशा में जा रही है. राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की के दफ्तर के उप प्रमुख इहोर झोवक्वा ने बताया कि बातचीत के दौरान रूस का रुख अब पहले की तुलना में ज्यादा सकारात्मक है.
– ऑस्ट्रेलिया ने रूस के 33 अरबपति कारोबारियों और उनके परिवार पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. इनमें मशहूर कारोबारी रोमन एब्रामोविच भी शामिल हैं.
-एजेंसियां
- World Liver Day 2025: Best Doctors share tips to keep your Liver Healthy - April 19, 2025
- Agra News: दो माह बाद अपनों से मिलकर रोई कोटा बेची गई किशोरी, 3.70 लाख में मानव तस्करों ने था बेचा - April 19, 2025
- भारत में हो रहा है एक नई स्टार्टअप क्रांति का आग़ाज़, एस.एस.के. भारत ग्रुप का एक ऐतिहासिक कदम - April 19, 2025