gaurav giri

हे भोलेनाथ, कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन के चंगुल से मुक्त कराइये

RELIGION/ CULTURE

कैलाश महादेव मंदिर में प्रमुख महंत गौरव गिरि के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया कैलाश मानसरोवर मुक्त कराने का संकल्प, जनजागरण यात्रा पहुँची वृंदावन

Live Story time

Agra, Uttar Pradesh, India. भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए दिनाँक 19 मई से 26 मई  को गोरक्षनाथ मठ मन्दिर से देहरादून तक जाने वाली 1100 किमी लम्बी कैलाश मानसरोवर मुक्ति जनजागरण यात्रा 22 मई को कैलाश मंदिर आगरा नगर पहुँची। कैलाश मन्दिर पर यात्रा का स्वागत किया गया मंदिर के प्रमुख महंत गौरव गिरी एवं राजकुमार पथिक ने यात्रा के संयोजक रामकुमार सिंह जी व सह संयोजक सन्दीप त्यागी रसम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कैलाश महादेव का जलाभिषेक भी किया l

बाबा कैलाश महादेव मन्दिर में महंत गौरव गिरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर महादेव के दर्शन कर हजारों श्रद्धालुओं को महासंकल्प दिलाया- “हे भोलेनाथ, अपने मूलस्थान कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन के चंगुल से मुक्त कराइये… मुक्त कराइये…मुक्त कराइये”। संकल्प के साथ हर हर महादेव के जयकारे से सम्पूर्ण मन्दिर गुंजित हो उठा। तत्पश्चात यह यात्रा वृंदावन के लिये प्रस्थान कर गई ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री व कैलाश मानसरोवर यात्रा के संयोजक रामकुमार सिंह, संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष व यात्रा के सह संयोजक सन्दीप त्यागी ‘रसम’ , संघ के राष्ट्रीय महामंत्री युवा तेजस चतुर्वेदी, क्षेत्रीय पूर्व पार्षद हरि शंकर गुप्ता, धर्मनाथ मिश्रा (पार्षद), अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति अध्यक्ष मनोज शुक्ला महाकाल, हिन्दू जन समन्वय समिति प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विपिन शुक्ला, प्रवेश सिंह चौहान, एडवोकेट धीरेन्द्र सेंगर, रवि सिंह, पंकज यादव, चेतन जयसवाल, बृजेश सोनकर, संतोष माली व अन्य लोग उपस्थित रहे।

भारत तिब्बत समवन्य संघ के संदीप त्यागी के नेतृत्व में यह यात्रा कैलाश महादेव मंदिर से वृंदावन पहुंची। रास्ते में भिन्न-भिन्न स्थानों पर नगर के हजारों नागरिकों को महासंकल्प दिलाया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh