इमरान ख़ान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले संघीय राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
पूरे शहर में धारा 144 लागू है और पुलिस का कहना है कि उन्हें क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त ड्यूटी पर बुलाया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि “हमें कहा गया है कि लोगों के जमा होने या प्रदर्शन की अनुमति नहीं है.”
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक़ इस्लामाबाद पुलिस, पंजाब पुलिस, रेंजर्स और ट्रैफ़िक पुलिस के जवान शहर के विभिन्न स्थानों पर मौजूद हैं.
सुरक्षा के लिहाज़ से इलाक़ों को ज़ोन में बांट दिया गया है.
रेड जोन को सील कर दिया गया है जबकि ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि ब्लू एरिया, रेड चौक और सेरीना चौक समेत संसद की तरफ जाने वाले अन्य सभी रास्तों में से चेक पोस्ट पर अनुमति लेकर केवल मार गाला रोड से ही जाया जा सकता है.
बनी गाला स्थित प्रधानमंत्री आवास पर तो स्थिति सामान्य है. हालांकि, बनी गाला से आगे की तरफ मैन मुरी रोड के बाईं ओर बरी इमाम के पास जाने वाला पहला पॉइंट है जिसे कंटेनर लगाकर बंद किया गया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह सुबह पांच बजे से ड्यूटी पर हैं.
-एजेंसियां
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025