डबल इंजन की सरकार आने पर इस बार वृंदावन महोत्सव भी मनाया जाएगा: योगी

डबल इंजन की सरकार आने पर इस बार वृंदावन महोत्सव भी मनाया जाएगा: योगी

POLITICS


अयोध्या में सीएम योगी ने रुदौली और गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि पिछली सरकार में सिर्फ सैफई महोत्सव होता था। डबल इंजन की सरकार ने यहां देव दीपावली और दीपोत्सव मनाया। अगर डबल इंजन की सरकार दोबारा आई तो इस बार वृंदावन महोत्सव भी मनाया जाएगा।
दरअसल, यूपी चुनाव में रामनगरी अयोध्या को जीतने के लिए भाजपा कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है इसीलिए यहां के प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है। उन्होंने कहा कि यह हमारा गौरव है कि अयोध्या आने का अवसर मिला, साथ ही यहां जन्म लेने का सौभाग्य मिला इसलिए हमने आपके जिले का नाम अयोध्या कर दिया।
सपा, बसपा की सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में ब्लैक होती
गुरुवार को बाराबंकी में भी सीएम योगी ने रैली की। इस दौरान योगी ने अखिलेश यादव पर खूब तंज कसा। योगी ने कहा,’ आप सब जानते हैं कि पिछली सरकारें कैसे आस्था के साथ खिलवाड़ करती थी। पहले पर्व और त्योहार के वक़्त दंगे और कर्फ्यू शुरू हो जाते थे। आज प्रदेश में दंगे नहीं होते। कर्फ्यू नहीं लगता है।
योगी ने कहा कि ‘अगर सपा, बसपा की सरकार होती तो कोविड वैक्सीन बाज़ार में ब्लैक हो जाती, फिर वैक्सीन गरीब लोगों को नहीं मिलती। कोरोना की तीसरी लहर कब आई, कब चली गई। किसी को पता ही नहीं चला। कितनी बड़ी-बड़ी रैली हो रही है, कोरोना गायब हो गया है।
-एजेंसियां