ओवैसी समेत इन पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार…

ओवैसी समेत इन पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार…

POLITICS


भड़काऊ बयानों को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज की गई 2 एफआईआर में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल किया गया है. इसके अलावा यति नरसिंहानंद का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है. ये दोनों नाम उस एफआईआर में शामिल है, जिनमें पहले ही नुपूर शर्मा के अलावा आठ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस ने माहौल खराब करने के मामले में जो दो एफआईआर दर्ज की है.
ओवैसी के खिलाफ एफआईआर होने के बाद एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने पार्लियामेंट थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्‍ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR को लेकर ट्वीट करके कहा है कि मुझे प्राथमिकी का एक अंश मिला है. यह पहली प्राथमिकी है जो मैंने देखी है. इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि मेरा अपराध क्या है… इस कार्रवाई से हम भयभीत नहीं होंगे. अभद्र भाषा की आलोचना करने और अभद्र भाषा बोलने की तुलना नहीं की जा सकती है.
ओवैसी और स्वामी नरसिंहानंद के अलावा दिल्ली पुलिस ने नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा, पूजा शकुन पांडेय के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि सभी आरोपी कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे थे जो शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक है.
-एजेंसियां