Agra News: नवरात्रि उत्सव में ब्रह्माकुमारीज का विशेष ईश्वरीय संदेश, भक्ति और आध्यात्मिकता से सराबोर हुआ कमला नगर

RELIGION/ CULTURE

आगरा: नवरात्रि के पावन अवसर पर कमला नगर में धार्मिक समुदाय द्वारा आयोजित विशेष नवरात्रि उत्सव कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज सब-जोनल कार्यालय, कमला नगर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस मौके पर उपस्थित ब्रह्माकुमारी बहनों और भाइयों ने भक्तों को परमात्मा का ईश्वरीय संदेश सुनाया, जिससे वातावरण भक्ति और आध्यात्मिकता से भर उठा।

देवियों के स्वरूप पर आध्यात्मिक व्याख्यान

कार्यक्रम के दौरान बीके कल्पना बहन और मेडिटेशन काउंसलर बीके सुमित गौतम ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने देवियों के आध्यात्मिक स्वरूप और उनके जीवनोपयोगी संदेशों को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि केवल धार्मिक पर्व नहीं है, बल्कि यह आत्मबल, सदाचार और सकारात्मक जीवन जीने का मार्ग भी बताता है।

भजन ने बाँधा श्रद्धालुओं का मन

इस अवसर पर बीके शंभू भाई ने देवी माँ को समर्पित एक मधुर भजन प्रस्तुत किया। उनके भक्ति गीत ने उपस्थित श्रद्धालुओं के मन को गहराई से छू लिया और पूरा पंडाल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

आयोजकों ने किया स्वागत

कार्यक्रम के आयोजकों ने ब्रह्माकुमारीज से पधारे सभी भाई–बहनों का हार्दिक स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज का योगदान समाज को आध्यात्मिक जागृति देने और सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा देने में हमेशा विशेष रहा है।

“नवरात्रि केवल पूजा का पर्व नहीं, बल्कि आत्मबल और सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा है।”
— बीके कल्पना बहन, ब्रह्माकुमारीज

“देवी का स्वरूप हमें यह सिखाता है कि हर परिस्थिति में धैर्य और शक्ति बनाए रखें।”
— बीके सुमित गौतम, मेडिटेशन काउंसलर

 “भक्ति केवल मंत्रों तक सीमित नहीं, बल्कि यह आत्मा को जागृत करने का माध्यम है।”
— बीके शंभू भाई

 “नवरात्रि का उत्सव समाज में सकारात्मकता और आध्यात्मिकता का संदेश लेकर आता है।”
— ब्रह्माकुमारीज संगठन

श्रद्धालुओं ने अनुभव की आध्यात्मिक जागृति

इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं ने कहा कि नवरात्रि उत्सव न केवल भक्ति का माध्यम रहा बल्कि जीवन में आध्यात्मिक जागरण और आत्मशक्ति को जगाने का भी अवसर लेकर आया। लोगों ने माना कि ऐसे कार्यक्रम जीवन को नई दिशा देने और समाज को सकारात्मक सोच से जोड़ने का काम करते हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh