आगरा। थाना बसई अरेला के गुर्जा रामजस गांव में एक पिता और मां के लिए आज सुबह जिंदगी का सबसे कड़ा उस समय आया जब उन्हीं के बेटे और बहू ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बुजुर्ग दंपति को बेटा-बहू ही नहीं, बल्कि भाई और उसकी पत्नी ने भी पीटा।
मामला मकान के बंटवारे से जुड़ा हुआ है। गांव के निवासी प्रीतम सिंह का कहना है कि उन्हीं का बेटा दीपक मकान अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर बेटा दीपक और बहू ममता ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। प्रीतम सिंह की पत्नी बिट्टी देवी बीच में आईं तो उन पर भी हमला कर दिया गया। इस मारपीट में प्रीतम सिंह का एक भाई और उसकी पत्नी भी भतीजे का साथ दे रहे थे।
प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी बिट्टी देवी को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी केंद्र में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने की बात कही है।
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025