आगरा। थाना बसई अरेला के गुर्जा रामजस गांव में एक पिता और मां के लिए आज सुबह जिंदगी का सबसे कड़ा उस समय आया जब उन्हीं के बेटे और बहू ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बुजुर्ग दंपति को बेटा-बहू ही नहीं, बल्कि भाई और उसकी पत्नी ने भी पीटा।
मामला मकान के बंटवारे से जुड़ा हुआ है। गांव के निवासी प्रीतम सिंह का कहना है कि उन्हीं का बेटा दीपक मकान अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर बेटा दीपक और बहू ममता ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। प्रीतम सिंह की पत्नी बिट्टी देवी बीच में आईं तो उन पर भी हमला कर दिया गया। इस मारपीट में प्रीतम सिंह का एक भाई और उसकी पत्नी भी भतीजे का साथ दे रहे थे।
प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी बिट्टी देवी को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी केंद्र में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने की बात कही है।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025