उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। उन्नाव के एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि अस्पताल में जिस नर्स का शव मिला है, उसके मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। युवती के परिजन ने नर्सिंग होम के संचालक के अलावा तीन लोगों पर गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया था। परिवार के आरोपों के आधार पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था।
रविवार को एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया, शनिवार को बांगरमऊ के न्यू लाइफ अस्पताल में एक युवती का शव मिला था। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई।’ उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी स्थिति बनेगी उसके अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नर्सिंग होम में मिला था शव
जानकारी के मुताबिक उन्नाव बांगरमऊ के दुल्लापुरवा गांव के पास न्यू नवजीवन नर्सिंग होम पिछले 2 महीने से चल रहा है। पीड़िता पास के ही गांव की रहने वाली थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को उसकी नौकरी का पहला दिन था। वह किराए पर कमरा लेकर अस्पताल के पास रहती थी। उसकी नाइट शिफ्ट थी, शुक्रवार रात वह अस्पताल गई। सुबह उसकी मां के पास फोन आया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवती का शव नर्सिंग होम की छत में बने पिलर की सरिया में रस्सी के सहारे लटक रहा था।
युवती की मां ने नर्सिंग होम संचालक के अलावा तीन लोगों पर बेटी से गैंगरेप करने के बाद हत्याकर शव रस्सी से लटकाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
-एजेंसियां
- Agra News: रहनकलां रेनीवेल प्रोजेक्ट के यमुना नदी पर इम्पैक्ट की स्थिति अस्पष्ट, करोडों लीटर जल दोहन की क्षमता के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवरण मांगा - March 9, 2025
- Agra News: श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में खेली गयी टाफी− चाकलेट की होली, आज होगी बरसाने लठामार होली - March 9, 2025
- Agra News: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक पुलिस गिरफ्त में आते ही बोले- वह हमारी बहनें हैं भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे - March 8, 2025