आगरा। आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और तेज किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अब कोटेदार भी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके लिए शहरी क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों (एमओआईसी) और कोटेदारों की मौजूदगी में उनकी ऑपरेटर आईडी तैयार की गई, ताकि वे अपने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकें।
सीडीओ प्रतिभा सिंह ने बैठक में बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना से जोड़ा जाए, ताकि कोई भी जरूरतमंद लाभ से वंचित न रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में एक फरवरी से विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र परिवारों के कार्ड बनाए जाएंगे। इस अभियान का लक्ष्य 100 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है।
बैठक में आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि गोपाल भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कोटेदारों को योजना की पात्रता, प्रक्रिया और लाभों की विस्तृत जानकारी दी, ताकि वे सही तरीके से लाभार्थियों की मदद कर सकें।
- सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बोले शरद पवार- यह पार्टी का अंदरूनी फैसला, हमें जानकारी नहीं थी - January 31, 2026
- स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन - January 31, 2026
- सहमति का ‘अनंत’ सवाल: मुंबई में 4000 मीटर लंबी साड़ी का अनावरण, वैवाहिक बलात्कार के खिलाफ उठी बुलंद आवाज़ - January 31, 2026