दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर: ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुँचा AQI, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

NATIONAL

नई दिल्ली। सर्दी के मौसम के बीच दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण ने जनजीवन पर गंभीर असर डालना शुरू कर दिया है। कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषित हवा की दोहरी मार झेल रहे लोगों के लिए हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई

दिल्ली में एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार रविवार सुबह औसत एक्यूआई 297 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्द मौसम, कम हवा की गति और प्रदूषणकारी गतिविधियों के कारण स्थिति में तत्काल सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं।

प्रदूषण पर कांग्रेस का सरकार पर हमला

वायु प्रदूषण के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि देश में वायु प्रदूषण अब केवल स्थानीय नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी और ढांचागत संकट बन चुका है, जबकि सरकार की प्रतिक्रिया बेहद कमजोर और अपर्याप्त है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) अब ‘नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम’ न रहकर केवल एक औपचारिक योजना बनकर रह गया है। उन्होंने इसे “Notional Clean Air Programme” बताते हुए कहा कि मौजूदा स्वरूप में यह कार्यक्रम वायु प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या से निपटने में विफल साबित हो रहा है।

NCAP में व्यापक सुधार की मांग

कांग्रेस ने मांग की है कि National Clean Air Programme में व्यापक और ठोस सुधार किए जाएं, ताकि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। पार्टी का कहना है कि जब तक नीति, संसाधन और क्रियान्वयन तीनों स्तरों पर गंभीरता नहीं दिखाई जाएगी, तब तक दिल्ली समेत पूरे देश को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाएगी।

उधर, प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस के रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और बढ़ सकती हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh