पिछली बार ‘भोला’ फिल्म में नजर आए अजय देवगन के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट हैं। इनमें ‘सिंघम अगेन’ से ‘रेड 2’ तक शामिल है। अब उनकी अपकमिंग मूवी ‘शैतान’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज दिया गया है, जोकि खौफ पैदा करने वाला है। इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी काले जादू के इर्द-गिर्द होगी। अजय के साथ आर माधवन और ज्योतिका भी होंगे।
अजय देवगन ने ‘शैतान मूवी’ का पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 8 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस पोस्ट में उन्होंने आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोड़ीवाला सहित अन्य को टैग किया है।
जादू-टोने के इर्द-गिर्द होगी कहानी!
पोस्टर की बात करें तो इसमें वूडू डॉल बनी हुई हैं, जो जादू-टोने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरोमा स्टूडियो मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। डायरेक्टर विकास बहल हैं।
अजय देवगन की अपमिंग मूवीज
इस साल अजय की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें ‘सिंघम अगेन’ है, जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसे सितारे होंगे। उनके पास ‘औरो में कहां दम था’ और ‘रेड 2’ भी है। ‘रेड 2’ में इस बार इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर नजर आएंगी।
-एजेंसी
- यूपी के देवरिया में चप्पल पर थूक चटवाकर पिटाई का वीडियो वायरल, चार आरोपी गिरफ्तार, एक के पास तमंचा बरामद - December 2, 2025
- AAP प्रत्याशी रहे कोचिंग टीचर अवध ओझा का राजनीति से संन्यास, अरविंद केजरीवाल को बताया महान नेता - December 2, 2025
- योगी सरकार का कड़ा आदेश: सभी सरकारी कर्मचारियों को 31 दिसंबर 2025 तक मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करनी होगी संपत्ति - December 2, 2025