पिछली बार ‘भोला’ फिल्म में नजर आए अजय देवगन के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट हैं। इनमें ‘सिंघम अगेन’ से ‘रेड 2’ तक शामिल है। अब उनकी अपकमिंग मूवी ‘शैतान’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज दिया गया है, जोकि खौफ पैदा करने वाला है। इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी काले जादू के इर्द-गिर्द होगी। अजय के साथ आर माधवन और ज्योतिका भी होंगे।
अजय देवगन ने ‘शैतान मूवी’ का पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 8 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस पोस्ट में उन्होंने आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोड़ीवाला सहित अन्य को टैग किया है।
जादू-टोने के इर्द-गिर्द होगी कहानी!
पोस्टर की बात करें तो इसमें वूडू डॉल बनी हुई हैं, जो जादू-टोने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरोमा स्टूडियो मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। डायरेक्टर विकास बहल हैं।
अजय देवगन की अपमिंग मूवीज
इस साल अजय की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें ‘सिंघम अगेन’ है, जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसे सितारे होंगे। उनके पास ‘औरो में कहां दम था’ और ‘रेड 2’ भी है। ‘रेड 2’ में इस बार इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर नजर आएंगी।
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025