नई दिल्ली: आधा नवंबर बीतने के बाद उत्तर भारत में अब निचले तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है। निचला पारा सामान्य से सिर्फ एक डिग्री कम रह गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिन का तापमान स्थिर रह सकता है, लेकिन निचले तापमान में गिरावट के आसार हैं। बीस नवंबर से यह 13 डिग्री या इससे भी कम रह सकता है, जबकि 25 नवंबर तक रात का पारा 11 डिग्री के आसपास रह जाएगा। ऐसे में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी।
शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से एक डिग्री अधिक होकर 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 91 रहा।
उधर,यूपी में कई शहरों में अब हवाएं सांस लेने लायक नहीं हैं। यहां सूक्ष्म, धूल कणों के साथ कार्बन मोनो आक्साइड की अधिकता से लोगों का दम घुटने लगा है। दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों जैसे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब भी 200 के पार एक्यूआई के साथ शहरों की हवा खराब है।
वेस्ट यूपी के शहरों जैसे गाजियाबाद और मेरठ में ये हवा का स्तर 300 के पार एक्यूआई के साथ खराब दर्ज किया गया है। इसी तरह शहरों में धूल कणों की भी भरमार है। इनकी मौजूदगी के साथ कार्बन मोनो आक्साइड की मौजूदगी के कारण हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इससे इलाके में आने वाले लोगों की आखों में जलन हो रही है। लगातार खांसी से फेंफड़े फूल रहे हैं। यहां अधिक देर रहने से दम घुटने का एहसास होने लगता है। लाख प्रयास के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025