श्री बदरीनाथ धाम में अभिषेक के लिए प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल का कलश (गाडू घड़ा) यात्रा 22 अप्रैल शुक्रवार को राजदरबार नरेंद्र नगर से आरंभ होगी।
सुहागिन महिलाएं पेरोएंगी तिलों का तेल
डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि 22 अप्रैल को गाडू घड़ा लेकर नरेंद्र नगर राज दरबार पहुंचेंगे। जहां महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह की उपस्थिति में सुहागिन महिलाएं विधि विधान के साथ गाडू घड़ा के लिए तिलों का तेल पेरोएंगी।
आठ मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष में आठ मई रविवार को प्रात: छह बजकर 15 मिनट पर खुल रहे हैं।
नरेंद्रनगर राजदरबार से शुरू होगी कलश यात्रा
इसी क्रम में तेल कलश यात्रा 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजदरबार से शुरू होगी। 22 अप्रैल सायंकाल को तेल कलश मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला में प्रवास करेगा।
23 अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल प्रस्थान करेगी यात्रा
23 अप्रैल को प्रात: से दोपहर तक चेला चेतराम धर्मशाला में श्रद्धालु गाडू घड़ा के दर्शन कर सकेंगे। 23 अप्रैल अपराह्न् तेल कलश यात्रा श्रीनगर गढ़वाल प्रस्थान करेगी।
23 अप्रैल को ही डिम्मर पहुंचेगी यात्रा
23 अप्रैल को तेल कलश यात्रा श्रीनगर में प्रवास करेगी। 24 अप्रैल को प्रात: दर्शन के पश्चात तेल कलश उमा देवी मंदिर कर्णप्रयाग प्रस्थान करेगा। इसी दिन श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचेगा।
पांच मई को जोशीमठ से प्रस्थान करेगा गाडू घड़ा
चार मई तक तेल कलश गाडू घड़ा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में प्रवास करेगा। इस दौरान प्रात: एवं सायंकाल तेल कलश की पूजा अर्चना की जाएगी। पांच मई को गाडू घड़ा (तेल कलश) श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ प्रस्थान करेगा।
सात मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेगा गाडू घड़ा
छह मई को तेल कलश जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, रावल सहित श्रीयोग बदरी पांडुकेश्वर और सात मई को पांडुकेश्वर से श्री उद्धव एवं कुबेर की डोली के साथ ही गाडू घड़ा तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगा।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य एवं डिम्मर उम्मटा पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा यात्रा के साथ रहेंगे।
-एजेंसियां
- पहलगाम हमले का कश्मीर टूरिज्म को लगा तगड़ा झटका, पर्यटक धड़ाधड़ कैंसिल करा रहे बुकिंग - April 24, 2025
- Agra News: मोबाइल तोड़ने पर आहत हुई बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम, फांसी लगाकर दी अपनी जान - April 24, 2025
- तीरंदाजी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए पूर्व ओलंपियन के साथ वेदांता की साझेदारी - April 24, 2025