फिरोजाबाद में तीन दिनों से लापता युवक का सिर कटा शव ट्यूबवेल की कोठरी में मिला, जांच में जुटी पुलिस

Crime

फिरोजाबाद। जिले के नारखी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जाखई में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन दिनों से लापता चल रहे युवक का सिर कटा शव रविवार को गांव के बाहर स्थित ट्यूबवेल की कोठरी से बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार युवक बीते तीन दिनों से घर से गायब था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। रविवार सुबह ग्रामीणों को ट्यूबवेल की कोठरी से तेज दुर्गंध और खून के निशान दिखाई दिए। अंदर जाकर देखा तो अर्धनग्न अवस्था में युवक का सिर कटा शव पड़ा मिला। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सील कर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को यहां लाकर फेंका गया।

पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक को अंतिम बार किसके साथ देखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के समय और तरीके की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। प्रथम दृष्टया मामला नृशंस हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट- J.P सिंह फिरोजाबाद

Dr. Bhanu Pratap Singh