ग्रामीणों और सिंचाई विभाग के बीच सहमति, सांसद ने दिलाई समाधान की राह
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. अमरपुरा गांव में लंबे समय से विवाद का विषय बने नाले और पुलिया के मुद्दे को सुलझाने के लिए फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने एक ऐतिहासिक पहल की। मंगलवार को उन्होंने बिचपुरी ब्लॉक के गांव अमरपुरा का दौरा किया और मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच आपसी सहमति बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
पिछले शुक्रवार को बढ़ा था तनाव
गत शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सिंह फोगाट अपनी टीम के साथ नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण मामला तनावपूर्ण हो गया। हालात इस कदर बिगड़ गए कि सिंचाई विभाग की टीम को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिया तोड़े जाने के बाद पुलिस लौट गई, लेकिन इसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों पर हमला करने का आरोप लगाया और सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल की कार एवं जेसीबी के शीशे तोड़ने के मामले में अमरपुरा निवासी अभिषेक राजपूत समेत 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
सांसद की पहल: 25 लाख रुपये से बनेगी चौड़ी पुलिया
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को सांसद राजकुमार चाहर स्वयं अमरपुरा पहुंचे और नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) के अंतर्गत आता है और उन्होंने इसके समुचित विकास की वकालत की।
सांसद चाहर ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए सांसद निधि से 25 लाख रुपये की लागत से पुलिया के चौड़ीकरण की घोषणा की। इस फैसले से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना और उन्होंने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।

समझौता कराकर किया विवाद का निपटारा
सांसद चाहर केवल पुलिया निर्माण तक सीमित नहीं रहे, बल्कि ग्रामीणों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए समझौते की सहमति भी बनवाई। इससे न केवल नए निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ, बल्कि दर्ज मुकदमों के निस्तारण का रास्ता भी खुल गया।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, महामंत्री शिवकुमार प्रमुख, संजय चौहान, संतोष कटारा, संतोष सिकरवार, उमाशंकर माहौर, ठा. भंवर सिंह, सहदेव शर्मा सहित सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता करनपाल सिंह, सहायक अभियंता एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
सांसद की इस पहल से अमरपुरा को मिला विकास और सौहार्द का तोहफा
सांसद राजकुमार चाहर की इस दूरदर्शी पहल से न केवल अमरपुरा को आधुनिक पुलिया और स्वच्छ नाला मिलेगा, बल्कि ग्रामीणों और प्रशासन के बीच विश्वास और सहयोग का सेतु भी मजबूत होगा। यह निर्णय क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025