कर्नाटक के हावेरी जिले के होटल में एक अंतरधार्मिक जोड़े को प्रताड़ित करने और महिला से गैंगरेप किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला का दावा है कि सात लोगों ने होटल में घुसकर इस जोड़े को न केवल प्रताड़ित किया, बल्कि महिला के साथ गैंगरेप भी किया.
इस मामले पर हावेरी ज़िले के एसपी अंशु कुमार का कहना है कि महिला ने पहले रेप होने की बात नहीं कही, लेकिन पुलिस को मीडिया रिपोर्टों से गैंगरेप होने का पता चला. एसपी ने बताया है कि उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. उनके अनुसार अभी तक इस मामले के कुल सात में से तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. एक अस्पताल में है और तीन अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
बीजेपी के कांग्रेस सरकार पर आरोप
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने अपने एक्स हैंडल से किए एक वीडियो में आरोप लगाया है कि मोरल पुलिसिंग की इस घटना में सात लोगों ने होटल में घुसकर इस दंपति के साथ मारपीट की, महिला को पीटा और उसके साथ गैंगरेप किया.
उन्होंने कर्नाटक में क़ानून और व्यवस्था का स्तर ख़राब होने का आरोप लगाते हुए इस मामले पर चुप रहने के लिए प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी की आलोचना की है.
-एजेंसी
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025
- अनंत जोशी निभाएँगे ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में लीड रोल - July 22, 2025