‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन समेत कई सवालों को लेकर तीनों सेनाओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अग्निपथ’ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शनों के लिए कोचिंग संचालकों ने भड़काया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने साफ लफ्जों में कहा कि अग्निपथ को वापस नहीं किया जाएगा। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रगतिशील कदम। हालांकि इसमें बदलाव और संशोधन संभव हैं, लेकिन कोई रोलबैक नहीं। इसके साथ ही पुरी ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों का नाम एफआईआर में होता है, तो रक्षा बलों में उनके लिए दरवाजे बंद हो जाते हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि यदि उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज की जाती है तो वे शामिल नहीं हो सकते…उन्हें (आकांक्षी) नामांकन फॉर्म के हिस्से के रूप में यह लिखने के लिए कहा जाएगा कि वे आगजनी का हिस्सा नहीं थे, उनका पुलिस सत्यापन किया जाएगा। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि सेना, नौसेना और वायुसेना की ओर से भर्ती प्रक्रिया की टाइमलाइन पर भी जानकारी दी गई। इससे पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों से रविवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की थी।
सेना की बुनियाद अनुशासन
पुरी ने कहा कि सेना की बुनियाद अनुशासन है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से समय बर्बाद नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जो भी युवा इधर-उधर घूम रहे हैं। भटक रहे हैं। वह अपना समय बर्बाद नहीं करें क्योंकि किसी के लिए भी फिजिकल टेस्ट पास करना उतना आसान नहीं होता है। उनसे गुजारिश है कि वह अपना पूरा ध्यान अगले महीनों में होने वाले टेस्ट पर लगाएं।
गौरतलब है कि देशभर में अग्निपथ योजना के बाद से कई राज्यों में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए। थल सेना लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निवर’ को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है। सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।
1- रक्षा मंत्रालय की ओर से ले. ज. अनिल पुरी ने कहा कि सेना में सुधार के लिए नया भर्ती सिस्टम क्यों लाया गया? वह सेना की बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहते हैं कि ‘क्या ये अच्छा लगता है कि सेना जो देश की रक्षा कर रही है, वह 32 साल की हो?’ पुरी ने कहा कि इस पर कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने चर्चा की है, विभिन्न देशों की स्टडी हुई।
2- सेना की ओर से कहा गया कि आज की जेनरेशन हम लोगों से बेहतर है। उसके पास ताकत भी है, जज्बा भी है, जुनून भी है और टेक्नोलॉजी को भी वो बेहतर जानते हैं। सेना ने कहा कि आज का बच्चा मोबाइल के साथ पैदा होता है यानी कि बच्चे छोटे से ही कंप्यूटर और मोबाइल को जानते है। आज की लड़ाई टेक्नोलॉजी पर डिपेंड हो गई है। नई-नई तकनीकि आज आ चुकी हैं। इसके लिए जरूरी है कि हमारा जवान हर तरह से लड़ाई के लिए तैयार रहे।
3- सैन्य मामलों के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी के विभाग लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं। किसी ने कभी उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि वे सेवानिवृत्ति के बाद क्या करेंगे।
4- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि हमें डिमॉग्रैफिक डिविडेंड का फायदा उठाना चाहिए। सेना में युवाओं की जरूरत है। युवाओं में जोश और जज्बा होता है। अनिल पुरी ने कहा कि आज जवान को जो पे-अलाउंस मिल रहे हैं, अग्निवीर को उससे ज्यादा मिलेंगे।
5- ले. जनरल अनिल पुरी ने कहा, ‘ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट का नाम आपने आज सुना है… हम जब से खड़े हुए हैं, तब से यही कर रहे है। बस हम पैकेट की जगह बम लेकर चलते हैं।’
6- अब भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर मार्शल एसके झा बोल रहे हैं। उन्होंने बताया, IAF में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन नोटिफिकेशन उस दिन जारी की जाएगी। एक महीने बाद, 24 जुलाई से फेज 1 एग्जाम की प्रक्रिया शुरू होगी। दिसंबर के अंत तक अग्निवीरों के पहले बैच को एनरोल कर लेंगे। 30 दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
7- ले. जनरल अनिल पुरी ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ युवाओं को भड़काया गया। उन्होंने कोचिंग संचालकों को जिम्मेदार बताया। पुरी ने जानकारी दी कि भर्ती में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को यह एफिडेविट देना होगा कि उसने किसी प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया, कोई केस दर्ज नहीं हुआ। ये प्रावधान कर दिए गए हैं।
8- प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुरी ने युवाओं से कहा कि ‘जो भी युवा इधर-उधर घूम रहे हैं भटक रहे हैं वह अपना समय बर्बाद नहीं करें क्योंकि किसी के लिए भी फिजिकल टेस्ट पास करना उतना आसान नहीं होता है। उनसे गुजारिश है कि वह अपना पूरा ध्यान अगले महीनों में होने वाले टेस्ट पर लगाएं।’
9- अब भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर मार्शल एसके झा बोल रहे हैं। उन्होंने बताया, IAF में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन नोटिफिकेशन उस दिन जारी की जाएगी। एक महीने बाद, 24 जुलाई से फेज 1 एग्जाम की प्रक्रिया शुरू होगी। दिसंबर के अंत तक अग्निवीरों के पहले बैच को एनरोल कर लेंगे। 30 दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025