संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने वाला प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सका है. रूस ने अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए इसे रोक दिया है.
इसके कुछ देर बाद ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन में हमला कर रहे रूसी सैनिकों से वापस अपने बैरक में लौटने की अपील की है.
गुटेरेस का कहना है कि ”शांति के लिए एक और मौक़ा दिया जाना चाहिए.”
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ज़ोर देकर कहा, ”हमें हार नहीं माननी चाहिए, हमें शांति स्थापित करने के लिए एक और मौक़ा देना चाहिए. सैनिकों को अपने बैरक में लौटने की ज़रूरत है. साथ ही नेताओं को शांति बनाए रखने की और बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ने की ज़रूरत है.”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर को इससे पहले अतीत में भी चुनौती दी गई है, लेकिन ये संगठन हमेशा से शांति, सुरक्षा, विकास, न्याय, अंतरराष्ट्रीय क़ानून और मानवाधिकार के पक्ष में खड़ा रहा है.
गुटेरेस ने कहा है, ”अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हरसंभव कोशिश करनी चाहिए ताकि ये मूल्य यूक्रेन और पूरी मानवता के लिए दृढ़ रहें.”
गौरतलब है कि रूसी सेना यूक्रेन की सीमा के भीतर प्रवेश कर चुकी है और राजधानी कीएव तक पहुंच चुकी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि आने वाले घंटों में रूस राजधानी कीएव पर बुरी तरह हमला कर सकता है. उन्होंने लोगों से मज़बूती के साथ चुनौती का सामना करने की अपील की है.
-एजेंसियां
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026