आगरा। कमिश्नरेट आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह जहां पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाने में लगे हैं। पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रता का भाव पैदा करने में लगे हैं। वहीं जनपद आगरा में कुछ थानेदार ऐसा भी हैं जो शासन प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। थाने की कुर्सी पर बैठे थानेदार पुलिस अधिकारियों की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा प्रकरण कमिश्नरेट आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के सामने आया है।
दरअसल मामला एक खबर को लेकर है। बताया जा रहा है कि मलपुरा थाना क्षेत्र के अजीजपुर धनौली इलाके से 15 मार्च की रात को भैंस चोरी की घटना सामने आई। भैंस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। दिनाक 16 मार्च की सुबह सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भारत 24 न्यूज़ चैनल के कैमरापर्सन होशियार सिंह ने न्यूज़ चैनलों के ग्रुप पर ब्रेकिंग की और सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया। इतना ही नहीं भैंस चोरी की सीसीटीवी फुटेज को ट्विटर के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी।
इसके बाद एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह ने दिनांक 16 मार्च को 3:47 पर अपने प्राइवेट नंबर से पत्रकार होशियार सिंह के प्राइवेट नंबर पर व्हाट्सएप कर कॉल करके खुले में धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
पुलिस कमिश्नर ने लिया संज्ञान
भैंस चोरी की खबर चलाने से बौखलाए एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह द्वारा पत्रकार होशियार सिंह को खुले में धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह ने इस प्रकरण की जांच सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा राजीव सिरोही को दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पत्रकार ने सारे साक्ष्य सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा राजीव सिरोही को दे दिए हैं जिसकी जल्द ही रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर के समक्ष होगी। संभावना जताई जा रही है कि पत्रकार को धमकी देने वाले एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह पर कार्यवाही हो सकती है।
पूर्व में भी विवादों में रहे ये थानेदार
एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह पूर्व में भी विवादों में रहे हैं। एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह के खिलाफ मलपुरा थाने में ही एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही ने रपट लिखाई थी। बताया जा रहा है कि थाने का सरकारी नंबर ना उठाने के चलते एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह के खिलाफ रपट लिखाई।
एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह थाना मलपुरा के लिए कोई नए नहीं है। एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह इसी थाने में हल्का इंचार्ज भी रह चुके हैं। यही वजह है कि तेजवीर सिंह थाना मलपुरा के एक-एक व्यक्ति की नस तक जानते हैं। बताया जा रहा है कि एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह वर्तमान डीजीपी और कई सत्ताधारी नेताओं के साथ अपने करीबी संबंध बताते हैं। पीड़ित पत्रकार होशियार सिंह ने एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही को जो प्रार्थना पत्र दिया है। उसमें साफ उल्लेख है कि पीड़ित पत्रकार होशियार सिंह एसओ मलपुरा के क्षेत्र में रहते हैं यही वजह है कि उन्हें अंदेशा है कि उनके साथ कोई घटना ना घटित हो जाए।
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025