केवल भाजपा सरकार ने किसानों की सुध लीः चौ. तेजवीर सिंह
उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की विजय पताका फहराएगीः यशपाल राणा
Agra, Uttar Pradesh, India. यूपी को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन और मथुरा के पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह ने नए कृषि कानूनों का विरोध करने वालों को ललकारा है। उन्होंने कहा कि जो लोग कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वह किसी कीमत पर नहीं चाहते कि किसानों के जीवन स्तर में बदलाव आए। यह वह लोग हैं जो जनता और किसानों को गुमराह करके उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठता नहीं देखना चाहते हैं।

चौधरी तेजवीर सिंह भाजपा किसान मोर्चा द्वारा बिचपुरी विकास खंड की ग्राम पंचायत लड़ामदा में किसान चौपाल को संबोधित कर रहे थे। मुख्य वक्ता के रूप में चौधरी तेजवीर सिंह ने कहा कि किसानों की सुध लेने का काम केवल भाजपा सरकार ने किया है। इससे पूर्व विगत 70 साल से कोई किसानों का हाल पूछने वाला नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में किसानों के कल्याण तथा उनकी आय दोगुनी करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसानों के मृदा परीक्षण कार्ड से लेकर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की बात हो या अन्य रोजगारपरक योजनाओं की बात हो, मोदी सरकार ने किसानों के लिए काम किया है।

किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यशपाल राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसान कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, फिर चाहे वह एमएसपी पर खरीदारी की बात हो, गन्ना के बकाए के भुगतान की बात हो तथा आलू किसानों की समस्यायें हों, उनको प्रभावी तरीके से हल करने का काम उत्तर प्रदेश में हो रहा है। आने वाले समय में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की विजय पताका फहराएगी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री सतीश देव त्यागी, निहाल सिंह भोले, कृपाल सिंह प्रधान, देवेंद्र रावत, जयप्रकाश वर्मा, कीर्ति प्रधान, बॉबी प्रधान, कृपाल सिंह, महावीर सिंह, पवन सिकरवार, संदीप चौधरी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025